हम यहाँ Vasuki nag के बारे में जानेगें की वासुकी नाग कोन था, वासुकी नाग के माता पिता का क्या नाम था, वासुकी नाग की पत्नी का क्या नाम था, वासुकी नाग के भाई बहन का क्या नाम था ! क्या भूमिका थी समुन्दर मंथन में vasuki नाग ? क्यों किया समुन्दर मंथन में vasuki नाग का उपयोग ?
इन्ही सब बातों की जानकारी हम यहाँ पर करेगें !
भगवन शिव का परम भक्त होने के कारण वासुकी नाग उनके गले पर विराजमान रहते हैं ! आभूषण के तोर पर भगवान शिव के गले का हार वासुकी नाग को बताया गया हैं ! वासुकी नाग vasuki nag को समस्त नागवंश के नागों का राजा बताया गया हैं ! शास्त्रो के अनुसार वासुकि नाग का कैलाश पर्वत के पास ही विशाल राज्य था !
अत्यंत विशाल और लंबा शरीर होने के कारण वासुकी नाग ने समुद्र मंथन के समय रस्सी के तौर पर अपना अहम योगदान दिया था ! वासुकी नाग के मस्तक पर नागमणि होती है ! ऐसा माना जाता हैं की सर्वप्रथम शिवलिंग की पूजा का प्रचलन वासुकी नाग के कारण ही शुरू हुई थी ! बताया जाता है की कुंति पुत्र भीम को दस हजार हाथियों के बल का वरदान वासुकी नाग ने ही दिया था !
भगवान शिव के गले में लिपटे नाग का नाम ही वासुकी नाग हैं, जो शिव के परम भक्त मने जाते हैं ! शिवजी ने वासुकी की भक्ति से प्रसन्न होकर अपने गणों में शामिल किया था ! आपने भगवन शंकर की जीतनी भी तस्वीर देखी होगी उनके गले (Neck) में जो नाग (Snake) लिपटा हुआ हैं वो वासुकी नाग ही हैं !
बिना वासुकी नाग के भगवन शिव की छवि अधूरी लगती हैं ! सावन के महीनो में भगवन शंकर के श्रंगार में वासुकी नाग को जरुर दिखाया जाता हैं ! क्योकि जहां-जहां शिव होगें वहां-वहां वासुकी नाग vasuki nag की भी पूजा होगी !
वासुकी नाग के पिता का नाम ऋषि कश्यप और माता का नाम देवी कद्रू था ! देवी कद्रू ने 1000 सर्पो की माता बनाने का वरदान अपने पति ऋषि कश्यप से माँगा था ! ऋषि कश्यप और माता का नाम देवी कद्रू से उत्पन पुत्रो में वासुकी नाग का दूसरा नाम आता हैं ! भगवन शिव का परम भक्त होने के कारण वासुकी नाग को शिवजी ने आभूषण के रूप में अपने गले में पहना !
पुराणों में नागवंश के राजा वासुकी नाग की पत्नी का नाम देवी शतशीर्षा बताया गया हैं ! देवी शतशीर्षा को कई ग्रंथो में भी वासुकी नाग की पत्नी बताया गया है !
वासुकी नाग के माता-पिता से 1000 संतानों की उत्पति हुई थी ! जिनमे वासुकी नाग के बड़े भाई का नाम शेषनाग (अनंत नाग) था ! शेषनाग भगवान विष्णु के परम भक्त होने के कारण विष्णु जी शैय्या स्वरूप उन पर विद्यमान रहते हैं ! माता कद्रू से उत्पन पुत्र कालिया नाग, तक्षक नाग, कर्कोटक नाग, पिंगला नाग, धृतराष्ट्र नाग, शंखपाल नाग, पद्म नाग, महानाग आदी अन्य नाग उनके छोटे भाई बताये जाते हैं !
शेषनाग के छोटे भाई व कैलाश पर्वत के आसपास का क्षेत्र के राजा वासुकी नाग का अत्यंत ही विशाल और लंबा शरीर था ! जिस वजह से समुद्र मंथन के दौरान वासुकी नाग को देवता और दानवों ने मंदराचल पर्वत को मथनी करने के लिए रस्सी रूप के रूप में लपेटकर मंथन किया !
अगर वासुकी नाग ने अपना सहयोग न दिया होता तो समुद्र मंथन करना असंभव था ! वासुकी नाग की वजह से ही समुद्र मंथन हो पाया था ! इसलिए परहित में निस्वार्थ भावना किये गये उपकार को सदेव यद् किया जाता हैं !
वासुकी नाग को समुद्र मंथन के दौरान मेरू पर्वत के चारों रस्सी के रूप में लपेटकर देवता और दानवों ने समुद्र मंथन किया गया था ! समुद्र मंथन के दोरान वासुकी नाग का शरीर खून से लथपथ हो गया था ! उनकी इस हालत को देखकर भगवन शंकर ने उनको अपने गणों में सामिल कर लिया !
भगवन शंकर ने वासुकी नाग के इस उपकार के बदले अपने हमेशा के लिए गले का हार बना लिया ! बताया जाता हैं की वासुकी नाग त्रिपुरदाह के समय भगवन शिव के धनुष की डोर भी बने थे ! समुद्र मंथन के दोरान वासुकी नाग द्वारा किये गए अतुलनीय सहयोग के लिए उनको हमेशा याद किया जायेगा !
शास्त्रो के अनुसार वासुकी नाग के पांंच सिर (फण) बताये जाते हैंं ! और उनके बड़े भाई शेषनाग को बहुमुखी सिरों का स्वामी बताया जाता हैं ! जिन्होंने अपने बहुमुखी सिरों पर समस्त ग्रहो, ब्रह्मांडो का भार उठा रखा हैं !
नागपंचमी के दिन से शिव जी की पूजा करने से वो बहुत प्रसन्न होते हैं ! शेषनाग के बाद वासुकि नाग की भी पूजा भी नागपंचमी Nag Panchami के दिन जरूर करनी चाहिए ! इस प्रकार पूजा करने से पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है !
यह सारी जानकारी मैंने अपने निजी स्तर पर खोजबीन करके इकट्ठी की है ! इसमें त्रुटि हो सकती है ! उसके लिए मैं आपसे अग्रिम क्षमा याचना करता हूं ! (नोट:- इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. blogalien.com इनकी पुष्टि नहीं करता है)
2 Comments
[…] नाग कौन था,कालिया नाग की विशेषता,जाने – Vasuki nag : वासुकी कौन था , भगवान शिव के गले मे… – sheshnag : शेषनाग कौन हैं , पढ़े पूरी जानकारी […]
[…] वासुकी कौन था ?? […]