श्री गोरख नाथ जी की आरती हिंदी में
Shri Gorakhnath Aarti In Hindi
गोरखनाथ जी का विशाल मन्दिर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में स्थित है ! जहाँ Shri Gorakhnath Aarti नाथ संप्रदाय द्वारा की जाती है ! योगी श्री गोरखनाथ जी प्रथम नाथ योगी हैं ! जिनको शिव का अवतार माना जाता हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
गिरिराज जी की आरती
परशुराम जी की आरती
श्री खेतरपालजी की आरती
भगवान श्री कृष्णजी की आरती
*********************
श्री गोरख नाथ जी की आरती
Shri Shri Gorakhnath Aarti
ॐ जय गोरख देवा,
स्वामी जय गोरख देवा ।
कृपा करो मम ऊपर,
नित्य करूँ मै सेवा ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (१)
शीश जटा अति सुंदर,
भाल चन्द्र सोहे ।
कानन कुंडल झलकत,
निरखत मन मोहे ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (२)
गल सेली विच नाग सुशोभित,
तन भस्मी धारी ।
आदि पुरुष योगीश्वर,
संतन हितकारी ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (३)
नाथ नरंजन आप ही,
घट घट के वासी ।
करत कृपा निज जन पर,
मेटत यम फांसी ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (४)
रिद्धी सिद्धि चरणों में लोटत,
माया है दासी ।
आप अलख अवधूता,
उतराखंड वासी ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (५)
अगम अगोचर अकथ,
अरुपी सबसे हो न्यारे ।
योगीजन के आप ही,
सदा हो रखवारे ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (६)
ब्रह्मा विष्णु तुम्हारा,
निशदिन गुण गावे ।
नारद शारद सुर मिल,
चरनन चित लावे ॥
ॐ जय जय गुरु गोरख देवा (७)
चारो युग में आप विराजत,
योगी तन धारी ।
सतयुग द्वापर त्रेता,
कलयुग भय टारी ॥ (८)
गुरु गोरख नाथ की आरती,
निशदिन जो गावे ।
विनवित बाल त्रिलोकी,
मुक्ति फल पावे ॥ (९)
II इति श्री गोरख नाथ जी की आरती सम्पूर्ण II
गोरख नाथ जी महाराज का राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगा मेड़ी के पास एक उच्चे टीले पर भी स्थान है। श्री गोरख नाथ जी के गुरु का नाम मछिंदरनाथ था ! गुरु मछिंदरनाथ जी को मत्स्येंद्रनाथ के नाम से भी जाना जाता हैं !
Related
3 Comments
[…] बगलामुखी चालीसा,नमो महाविधा बरदा – Shri Gorakhnath Ararti : श्री गोरख नाथ जी की आरती – Shri Gorakhnath Chalisa : श्री गोरक्ष नाथ चालीसा, […]
[…] गोरख नाथ जी की आरती […]
[…] गोरख नाथ जी की आरती […]