ओम नमः शिवाय भगवान भोलेनाथ का प्रिय मंत्र है ! उनको प्रसन्न करने के लिए सावन महीने में प्रत्येक दिन उनकी आराधना उपासना व Shiv ji ki Aarti शिवजी की आरती,शंकरजी की आरती,शिव आरती,भूतनाथ की आरती अवश्य करनी चाहिए !
भोलेनाथ की पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है !
Shiv ji ki Aarti in Hindi
शिवजी की आरती हिंदी में
शंकर जी की आरती, शिव आरती, भूतनाथ की आरती,
भोले बाबा की आरती ,भोले शंकर की आरती Shiv Aarti
-: अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
पार्वती जी की आरती
कुबेर जी की आरती
श्याम बाबा की आरती
गंगा माता की आरती
**********************
श्री शंकर भगवान की आरती
( Shiv ji ki Aarti )
ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा,विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(१)
एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(२)
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(३)
अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(४)
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(५)
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(६)
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(७)
लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(८)
पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(९)
जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(१०)
काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(११)
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥
ॐ जय शिव ओंकारा..(१२)
II इति श्री शंकर भगवान की आरती सम्पूर्ण II
कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना बड़ा ही आसान है ! जितनी जल्दी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है, उतनी जल्दी किसी अन्य देवताओं को नहीं ! भगवान भोले शंकर मोह माया से बहुत परे हैं ! भगवान शंकर की आराधना व तपस्या करके बहुत सारे ऋषि-मुनियों ने उनसे वरदान पाया है !
Related
4 Comments
[…] शिवजी की आरती […]
[…] शिवजी की आरती […]
[…] शिवजी की आरती […]
[…] शिवजी की आरती […]