माता शीतला का वाहन गर्दभ हैं ! इसलिए शीतला माता के मंदिरों में माँ शीतला जी को गर्दभ की सवारी पर ही आसीन दिखाया जाता हैं ! माँ Sheetla Mata Ki Aarti गाकर उनको प्रशन्न किया जाता हैं !
Shri Sheetla Mata Ji Ki Aarti Hindi
श्री शीतला देवी की आरती हिंदी में
शीतला मैया की आरती,
शीतला माता जी की आरती, शीतला आरती, शीतला जी की आरती
-: अन्य आरती संग्रह :-
दुर्गा जी की आरती
गणेश जी की आरती
सरस्वती जी की आरती
हनुमान जी की आरती
खाटू श्याम बाबा की आरती
*********************
श्री शीतला माता जी की आरती
(Sheetla Mata Ki Aarti)
ॐ जय शीतला माता,
मैया जय शीतला माता I
आदि ज्योति महारानी,
सब फल की दाता II
ॐ जय शीतला माता..(१)
रतन सिंहासन शोभित,
श्वेत छत्र भ्राता I
ऋद्धिसिद्धि चंवर डोलावें,
जगमग छवि छाता II
ॐ जय शीतला माता..(२)
विष्णु सेवत ठाढ़े,
सेवें शिव धाता I
वेद पुराण बरणत,
पार नहीं पाता II
ॐ जय शीतला माता..(३)
इन्द्र मृदंग बजावत,
चन्द्र वीणा हाथा I
सूरज ताल बजाते,
नारद मुनि गाता II
ॐ जय शीतला माता..(४)
घंटा शंख शहनाई,
बाजै मन भाता I
करै भक्त जन आरति,
लखि लखि हरहाता II
ॐ जय शीतला माता..(५)
ब्रह्म रूप वरदानी तुही,
तीन काल ज्ञाता I
भक्तन को सुख देनौ,
मातु पिता भ्राता II
ॐ जय शीतला माता..(६)
जो भी ध्यान लगावैं,
प्रेम भक्ति लाता I
सकल मनोरथ पावे,
भवनिधि तर जाता II
ॐ जय शीतला माता..(७)
रोगन से जो पीड़ित,
कोई शरण तेरी आता I
कोढ़ी पावे निर्मल काया,
अन्ध नेत्र पाता II
ॐ जय शीतला माता..(८)
बांझ पुत्र को पावे,
दारिद कट जाता I
ताको भजै जो नाहीं,
सिर धुनि पछिताता II
ॐ जय शीतला माता..(९)
शीतल करती जननी,
तुही है जग त्राता I
उत्पत्ति व्याधि विनाशत,
तू सब की घाता II
ॐ जय शीतला माता..(१०)
दास विचित्र कर जोड़े,
सुन मेरी माता I
भक्ति आपनी दीजै,
और न कुछ भाता II
ॐ जय शीतला माता..(११)
॥ श्री शीतला माता जी की आरती सम्पूर्ण ॥
देवी शीतला माता अपने हाथों में कलश,, झाडू और सूप से अलंकृत नीम के पत्ते धारण करती हैं ! माता को ठंडा भोजन अतिप्रिय हैं ! शीतला अष्टमी माता शीतला देवी का अतिप्रिय दिन होता हैं ! इस दिन घर के सभी लोग ठंडा भोजन करते हैं !
Related
1 Comment
[…] शीतला माता की आरती […]