Shri Saraswati Ji Ki Aarti
माँ शारदा की आरती, ॐ जय सरस्वती माता, शारदा की आरती
सरस्वती जी को साहित्य, संगीत, कला की देवी के रूप में माना जाता हैं ! Saraswati Ji Ki Aarti करके माता से ज्ञान और विद्या का वरदान माँगा जाता हैं ! माँ सरस्वती को वीणा वादिनी, शारदा, वीणापाणि, वागीश्वरी, भगवती, शारदे, अनेक नामों से संबोधित जाता हैं !
सरस्वती जी को साहित्य, संगीत, कला की देवी के रूप में माना जाता हैं ! ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती की उपासना करने से मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति भी विद्वान बन सकता हैं !
बसंतपंचमी या श्रीपंचमी को माँ सरस्वती की विशेष रूप से पूजन करने की परंपरा हैं ! जो माघ शुक्ल की पंचमी को आती हैं ! इस माघ महीने को बसंत का महिना भी कहा जाता हैं !
:- अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
लक्ष्मी जी की आरती
दुर्गा जी की आरती
खाटू श्याम बाबा की आरती
***************************
माता सरस्वती जी की आरती
(Saraswati Ji Ki Aarti)
ॐ जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता।
सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥
ॐ जय सरस्वती माता..(१)
चन्द्रवदनि पद्मासिनि, द्युति मंगलकारी।
सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी॥
ॐ जय सरस्वती माता..(२)
बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला।
शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला॥
ॐ जय सरस्वती माता..(३)
देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया॥
ॐ जय सरस्वती माता..(४)
विद्या ज्ञान प्रदायिनि, माँ ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो॥
ॐ जय सरस्वती माता..(५)
धूप दीप फल मेवा, माता स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो॥
ॐ जय सरस्वती माता..(६)
सरस्वती माता की आरती, जो कोई नर गावे।
हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे॥
ॐ जय सरस्वती माता..(७)
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥
ॐ जय सरस्वती माता..(८)
॥ श्री सरस्वती जी की आरती सम्पूर्ण ॥
Related
11 Comments
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] संगीतकार और कला के क्षेत्र के लोग सरस्वती जी की वंदना से कार्य की शुरुआत करते है ! […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]
[…] सरस्वती माता की आरती […]
[…] सरस्वती माता की आरती […]
[…] सरस्वती जी की आरती […]