श्री रामदेव जी की आरती हिंदी में
Ramdev Ji Ki Aarti In Hindi
राजस्थान के पोकरण में राजा अजमल जी के घर रामदेव जी का अवतरण सन 1442 में भादवा सुदी दूज के दिन श्री कृष्ण के अवतार के रूप में हुआ था ! रामदेव जी की माता का नाम मेणादे था ! जो राजा अजमल जी की राणी थी ! मारवाड़ और गुजरात के भक्त Ramdev Ji Ki Aarti और जयकारा से बाबा को रिझाते हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
गंगा माता की आरती
सरस्वती माता की आरती
शनि महाराज की आरती
खाटू श्याम बाबा की आरती
********************
श्री रामदेव जी की आरती
(Ramdev Ji Ki Aarti)
पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया..
घर अजमल अवतार लियो I
लाछां सुगणा करे थारी आरती,
हरजी भाटी चंवर ढोले II
पिछम धरां सूं म्हारा..(१)
गंगा जमुना बहे सरस्वती,
रामदेव बाबो स्नान करे I
लाछां सुगणा करे थारी आरती,
हरजी भाटी चंवर ढोले II
पिछम धरां सूं म्हारा..(२)
घिरत मिठाई बाबा चढे थारे चूरमो,
धूपारी महकार पङे I
लाछां सुगणा करे थारी आरती,
हरजी भाटी चंवर ढोले II
पिछम धरां सूं म्हारा..(३)
ढोल नगाङा बाबा नोबत बाजे,
झालर री झणकार पङे I
लाछां सुगणा करे थारी आरती,
हरजी भाटी चंवर ढोले II
पिछम धरां सूं म्हारा..(४)
दूर-दूर सूं आवे थारे जातरो,
दरगा आगे बाबा नीवण करे I
लाछां सुगणा करे थारी आरती,
हरजी भाटी चंवर ढोले II
पिछम धरां सूं म्हारा..(५)
हरी सरणे भाटी हरजी बोले,
नवों रे खण्डों मे निसान घुरे I
लाछां सुगणा करे थारी आरती,
हरजी भाटी चंवर ढोले II
पिछम धरां सूं म्हारा..(६)
II इति श्री रामदेव जी की आरती सम्पूर्ण II
बाबा को पीरो के पीर के नाम से भी संभोदित किया जाता हैं ! और बाबा रामदेव जी के भक्त जय बाबा रामदेव जी री, बोलो रामदेव पीर की जय, जय बाबा री, रामसा पीर की जय, के जयकारे मंदिर के प्रांगन में दर्शन करने वाले भक्त लगाते हैं ! हिन्दू और मुसलमान दोनों ही धर्मों के लोग बाबा को अपना इष्ट मानते हैं !
Related
1 Comment
[…] रामदेव जी की आरती […]