भारत में नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020)की जरूरत हमें क्यों पड़ी ! क्योंकिहमारे देश भारत में पिछले लगभग 35 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया ! जिसके कारण हमारे देश ने विज्ञान, कृषि, पशुपालन, खनन, व्यापार, आयात व निर्यात के क्षेत्र में कोई खास वृद्धि नहीं की है, ! या हम यूं कहें कि हम विश्व के पटल पर अभी भी पिछड़े हुए हैं ! आज के चुनौतीपूर्ण भौतिक व आर्थिक युग को देखते हुए हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ तब्दीली करके हमारे शिक्षा तंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया हैं,! और समय की मांग को देखते हुए यह होना भी चाहिए ! आइए यहां हम जानते हैं की नई शिक्षा नीति किस प्रकार होगी !
भारत में नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020)
कैबिनेट ने बनाई नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी हैं ! लगभग 34 वर्ष बाद शिक्षा नीति में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव करने का फैसला किया हैं ! प्रधानमंत्री ने इस बारे में कहा कि देश में नई शिक्षा नीति से आने वाले नए भारत की नींव मजबूत होगी ! इसके साथ ही इस नीति में भेड़ चाल की कोई जगह नहीं बचेगी ! यानि एक दूसरे के पीछे भागने के बजाए छात्र अपनी पहचान खुद बना सकेंगें !
हमारी नई शिक्षा नीति की क्या विशेषता होगी ! भारत में नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) कब से लागू होगी ! आइए आपको सरल तरीके से समझाने की कोशिश करते हैं !
अब छात्रों को 5वीं तक मातृ-भाषा, स्थानीय भाषा व राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा !
बाकी और विषय अंग्रेजी ही क्यों न हो, उन्हें एक सब्जेक्ट के तौर पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा !
9वींं से 12वींं क्लास तक के छात्रों की छमाही (semester) में परीक्षा होगी !
नई शिक्षा नीति के तहत अब 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत बच्चों को पढ़ाया जाएगा !
10वीं बोर्ड परीक्षा अब समाप्त हो जायेगी, अब केवल 12वींं में ही बोर्ड की परीक्षा देनी होगी !
नई शिक्षा नीति से पहले 10वीं बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था ! जो अब नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद नहीं होगा !
वहीं उपाधि महाविद्यालय (College degree) कॉलेज की डिग्री 3 और 4 वर्ष की होगी !
यानि कि स्नातक (graduate) के पहले साल पर प्रमाणपत्र (certificate) , दूसरे साल पर उपाधि-पत्र (Diploma) तीसरे साल में उपाधि-महाविद्यालय (Graded Academy) मिलेगी। 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए हैं !
जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है, वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी !
4 साल की डिग्री करने वाले छात्र (student) एकसाल में MA कर सकेंगें !
नई शिक्षा नीति में छात्रो को MPhil नहीं करना होगा ! बल्कि MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगें !
महत्वपूर्ण बातें :
नई शिक्षा नीति के तहत कला और संगीत कला को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाएगा ।
भारत में 2018 में उच्च शिक्षा का अनुपात 26% के आस पास था !
जिसको नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद वर्ष 2030 तक 50% करने का लक्ष्य रखा गया है !
नई शिक्षा नीति के अनुसार छठी क्लास से बच्चों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम (vocational course) कराए जाएंगे !
जिसमें छठी क्लास के बाद इंटर्नशिप भी कराया जाएगा !
नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पांचवी क्लास तक के बच्चों में मातृ भाषा पर विशेष ध्यान दिया जायेंगा ।
भारत में अभी तक मानव संसाधन मंत्रालय के पास शिक्षा मंडल की जिम्मेदारी थी !
नई शिक्षा नीति में उसका नाम बदलकर मानव संसाधन की जगह शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया हैं।
खास बातें :
केवल 12वीं कक्षा में होगा बोर्ड की परीक्षा, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
छात्र बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स :- उच्च शिक्षा (higher education) में 2035 तक सकल नामांकन अनुपात (Gross enrolment ratio) 50 प्रतिशत (percent) हो जाएगा ! वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहता हो तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए (break) ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता हैं !
नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा (higher education) में भी कई सुधार किए गए हैं !
सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव (Graded Academy, Administrative) और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी (Financial autonomy) आदि शामिल हैं !
इसके अलावा स्थानीय भाषाओं में ई-कोर्स (E-course) शुरू किए जाएंगे ! तथा वर्चुअल लैब्स विकसित (Virtual Labs developed) किए जाएंगे ! एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम National Educational Scientific Forum (NETF) भी शुरू की जाएगी !
यहां आपको बता दें कि हमारे देश भारत में इस समय लगभग 45 हजार कॉलेज हैं !
नई शिक्षा नीति के लिए सभी सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम होंगे !
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना ! मुझे अगर इस प्रकार की ओर भी जानकारी मिलेगी तो समय-समय पर आपको बताता रहूंगा !
3 Comments
[…] भारत में नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) […]
very nice blog
af62fod23441k83b
[…] भारत में नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) […]