Shri Laxmi ji ki Aarti
श्री लक्ष्मी जी की आरती, लक्ष्मी आरती, ॐ जय लक्ष्मी माता
समुद्र मंथन से निकले रत्नों में एक रतन लक्ष्मी जी को माना जाता हैं ! श्री लक्ष्मी जी ने स्वयं ही भगवान विष्णु को अपना वर चुन लिया था ! जहाँ रोज माता Laxmi ji ki Aarti लक्ष्मी जी की आरती के साथ लक्ष्मी जी का चालीसा होता हैं ! वहां धन की वर्षा होती हैं !
दीपावली के त्योहार पर इनकी गणेश जी के साथ पूजा की जाती हैं ! माँ लक्ष्मी कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं ! कमल कोमलता का प्रतीक माना जाता हैं ! उल्लू माता लक्ष्मी जी का वाहन हैं !
माता लक्ष्मी जी का जल-अभिषेक दो गजराज करते हैं ! इन दोनों गजराजों को परिश्रम और मनोयोग कहा जाता हैं ! लक्ष्मी जी सौन्दर्य, स्वच्छता, एवं धन-वैभव की देवी हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
दुर्गा जी की आरती
सरस्वती जी की आरती
खाटू श्याम बाबा की आरती
*************************
श्री लक्ष्मी जी की आरती
( Laxmi ji ki Aarti )
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता.. (१)
उमा, रमा, ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता.. (२)
दुर्गा रुप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता.. (३)
तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी, भव निधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता.. (४)
जिस घर तुम रहती हो, ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता..(५)
तुम बिन यज्ञ ना होता, वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता..(६)
शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता..(७)
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता..(८)
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता..(९)
॥ श्री लक्ष्मी चालीसा सम्पूर्ण ॥
Related
20 Comments
Jai ma laxmi ji ki
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] जीण माता जी आरती लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] श्री लक्ष्मी जी की आरती […]
[…] श्री लक्ष्मी जी की आरती […]