khatu shyamji ki aarti
खाटू श्याम बाबा की आरती, श्याम बाबा की आरती, खाटू वाले की आरती, श्याम प्यारे की आरती, लाखदातर जी आरती
राजस्थान के सीकर जिले में खाटू नामक गाँव में बाबा श्याम का विशाल मंदिर हैं ! जो भक्त नित्य बाबा khatu shyamji ki aarti : खाटू श्याम बाबा की आरती करता हैं ! baba khatu shyam ji उनकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं ! जहाँ बाबा अपने निज भक्तो की सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं !
बाबा के दरबार से आज तक कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लोटा ! श्याम बाबा पांडू पुत्र भीम के बेटे घटोत्कच व दैत्य मूर की पुत्री मोरवी के पुत्र हैं ! बाबा श्याम का असली नाम बर्बरीक था ! बर्बरीक के महान बलिदान से प्रसन्न होकर भगवन श्री कृष्ण ने वरदान दिया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे ! बर्बरीक ने युद्ध कला अपनी माता से सीखी थी !
उन्होंने घोर तपस्या करके नव दुर्गा को प्रसन्न किया और तीन अमोघ बाण प्राप्त किये ! इस प्रकार बाबा श्याम तीन बाणधारी के नाम से कलयुग में प्रसिद्ध हुए ! और अग्निदेव ने प्रसन्न होकर उन्हें धनुष प्रदान किया, जो तीनों लोकों में उनको विजयी बनाने में हर प्रकार से समर्थ थे !
:- अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
लक्ष्मी जी की आरती
दुर्गा जी की आरती
गंगा माता की आरती
***********************
श्री श्याम बाबा की आरती
( khatu shyamji ki aarti )
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(१)
रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(२)
गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(३)
मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(४)
झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(५)
जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(६)
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन, मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(७)
जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(८)
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे..(९)
॥ श्री श्याम बाबा की आरती सम्पूर्ण ॥
Related
13 Comments
[…] […]
[…] […]
[…] श्री श्याम बाबा की आरती खाटू श्याम चालीसा […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] श्याम बाबा की आरती […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] श्याम बाबा की आरती […]
[…] खाटू श्याम बाबा की आरती […]
[…] श्री खाटू श्याम बाबा की आरती […]