राजस्थान सरकार व मंदिर कमेटी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो सकी पालना ! खाटू में एकादशी पर भक्तों का khatu shyam mela 2021:खाटू में एकादशी पर भक्तों का उठा तूफान तूफान ! उसका एक कारण यह भी रहा कि मंदिर परिसर के आसपास में न तो करोना जॉच की कोई सुविधा थी ! और बाहर से आने वाले पद यात्रियों के लिए कोरोना जांच करवाना बड़ा ही कठिन था ! साथ ही 72 घंटे से पहले की करोना जांच नही मानने की पाबंदी भी लोगों को परेशान कर रही थी !
अनुमान से ज्यादा भक्तों ने बाबा श्याम को लगाई हाजिरी ! ग्यारस को खाटू श्याम बाबा की रथयात्रा में लगभग 1 लाख से भी ज्यादा ! श्याम प्रेमियों की ग्यारस के दर्शन के लिए उमड़ी उम्मीद से भी ज्यादा khatu shyam mela 2021 जबरदस्त भीड़ ! राजस्थान सरकार व मंदिर कमेटी के दावे हुए फेल ! ना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ना ही कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो सकी पालना ! श्याम मंदिर कमेटी खाटू
खाटू में बाबा श्याम के फागुन मेले में दिनांक 25 मार्च 2021 वार गुरुवार को खाटू में एकादशी पर भक्तों का उठा तूफान khatu shyam baba ka mela में जब खाटू नरेश की भव्य शोभा यात्रा मंदिर परिसर से बाहर निकली तो राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन, पुलिस व मंदिर की कमेटी के सभी दावे फेल हो गए। बाबा श्याम प्रभु की शोभायात्रा में लगभग 1 लाख से भी ऊपर श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा खाटू श्याम मंदिर परिसर से आरती के साथ सुबह 11:15 बजे नगर भ्रमण के लिए शुरू हुई
जाने क्या रहस्य हैं स्तंभेश्वर महादेव मंदिर का
रथयात्रा में विराजे बाबा श्याम की दिव्य आरती बड़े धूमधाम से की गई ! शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रात: 11:15 बजे आरती के साथ रवाना हुई ! शोभा यात्रा खाटू नगर के श्याम कुंड, शनि मंदिर, जांगिड़ मोहल्ला, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टेंड से होकर कबुतरियां चौक तक नगर भ्रमण के लिए निकाली ! खाटू की हर गली में बस एक नारा गूंज रहा था ! “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री श्याम जय श्री श्याम” ! बाबा श्याम के प्रेमियों का दावा रहा कि गुरुवार की एकादशी को एक लाख से अधिक श्याम प्रेमियों ने दर्शन किए ! बाबा खाटू श्याम मंदिर के महंत सुरेश मोहन जी महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी को नजरअंदाज करके बाबा की शोभा यात्रा में आशा से अधिक लोग बाबा की खाटू नगरी पहुंचे ! और रथयात्रा शाम को खाटू के मुख्य बाजार से होती हुई वापस बाबा के दरबार में पहुंची !
बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले में श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा का अटूट विश्वास इस बार मेले को देखने में मिला ! राजस्थान के हर गांवो से व भारत के विभिन्न विभिन्न प्रांतों से पैदलयात्रा में बाबा के निशान को लेकर बड़े ही नहीं ! बच्चे भी बाबा का निशान उठाकर चल रहे थे ! लोग सपरिवार अपने बच्चों के साथ इस मेले में पहुंचे ! इस बार बाबा के दरबार में हरियाणा से आने वाले भक्तों की भी खूब भीड़ थी ! लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए इतने तरसे हुए आये की उन्होंने ना तो करोना की टेस्टिंग का खयाल रहा और ना ही रजिस्ट्रेशन का !
खाटू श्याम मंदिर कमेटी की और से बताया कि इस बार होली के बाद बाबा श्याम का खजाना श्याम प्रेमी नहीं लूट सकेंगे ! क्योंकि प्रशासन ने कोरोना के चलते इस पर रोक लगा दि है ! श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया की इस बार होली पर मंदिर के पट वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते दर्शनार्थियों के लिए दिनांक 27-03-2021 से आगामी आदेश तक बंद रहेंगे !
बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले की यह जानकारी आपने इतनी लग्न और मन से पढी उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! बाबा श्याम पर आपकी कृपा बनी रहे एवं आपके परिवार में सुख समृद्धि व आप सभी को दीर्घायु प्रदान करें ! एवं आपकी सारी मनोकामना खाटू नरेश पूरी करें !
जय श्री श्याम
2 Comments
जय श्री श्याम
जय श्री श्याम