दोस्तों, Kela Devi Mela 2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा मां केला देवी का लक्खी मेला । हर वर्ष मेले में आते हैं लाखों यात्री ! प्रति वर्ष धूमधाम से लगता है यह मेला जिसमें पदयात्री भी आते हैं ! शिशुओ के मुंडन और मुराद पूरी करने की कामना से लोग यहां आते हैं ! मेले में राजस्थान,हरियाणा,गुजरात पंजाब,उत्तर प्रदेश से भी लोग आते हैं ! आपको बता दें कि पिछले साल भी कोरोना वायरस से यह मिला नहीं लगा था। क्या कारण हैं की 2021 नवरात्रों में नहीं लगेगा मेला ! कहां पर है मां देवी का मंदिर, कौन से ई. में किस राजा ने बनाया था ! यह मंदिर कौन से पहाड़ियों के बीच बसा हैं ! कितने दिनों का लगता है यह मेला, आइए इन्ही सब सवालों का जवाब हम आज यहां पर करते हैं ! और जानते हैं मां कैला देवी के प्राचीन शक्तिपीठ मंदिर के बारे में
कोरोना covid-19 के जैसी महाभयंकर बीमारी की दूसरी लहर को देखते हुए इस बार Kela Devi Mela 2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा मां केला देवी का लक्खी मेला नहीं भर पाएगा। यह जानकारी करौली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुदर्शन सिंह जी तोमर ने दी ! उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश में अभी तक कोरोना (covid-19) की दूसरी लहर नहीं आई हैं ! लेकिन सावधानी रखते हुए करोना की दूसरी लहर के आमजन को संक्रमण से बचाने है ! इसलिए मां कैला देवी मंदिर में हर वर्ष होने वाले लक्खी मेले का आयोजन इस बार स्थगित कर दिया हैं ! यह मेला 17 दिनों तक चैत्र मास में लगता है !
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुधा सिंह जी तोमर ने कहा कि प्रदेश में कोरोनावायरस covid-19 की दूसरी लहर हैं ! संक्रमण लोगों में फैलने से रोकने के लिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार Kela Devi Mela 2021 नवरात्रों में नहीं लगेगा, मेले में लोगों से लापरवाही हो सकती हैं, जिस को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाले मां कैला देवी मंदिर के लक्खी मेले को इस बार भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया हैं, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी मां कैला देवी के मेले का आयोजन नहीं हो सका, कारण की कोरोना वायरस के कारण देश भर में लोकडाउन था ! मां कैला देवी के भक्तों से जिला प्रशासन ने अपील की हैं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वो करौली मेले में ना आयें !
मां दुर्गा ने अपने अनेक अवतार लिए हैं इस धरती पर, उन्ही अनेक अवतारों में एक स्वरूप मां का कैला देवी के रूप में भी हैं, पर इस बार 2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा मां केला देवी का लक्खी मेला !केला देवी मां का प्राचीन शक्तिपीठ मंदिर राजस्थान के पूर्वोत्तर अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में बना राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय से दक्षिण की ओर 24 किलोमीटर की दूर करौली में स्थित हैं।
मान्यता तो यह भी हैं की मंदिर में जिस केला देवी की पूजा की जाती हैं ! वह और कोई नहीं बल्कि यह वही कन्या हैं जिसकी हत्या करके कंस अमर होना चाहता था ! लेकिन वह कन्या बिजली बनकर आसमान में चली गई ! मां केला देवी ने अनेक चमत्कार दिखाए हैं ! उन चमत्कारों में एक चमत्कार यह भी हैं कि जहां मां का मंदिर , कभी वो का इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ हैं ! उस जंगलों में एक भयानक राक्षस रहता था ! उस राक्षस का नाम नरकासुर था। नरकासुर राक्षस ने उस इलाके में अपना बहुत ही आतंक मचा रखा था ! उसके आतंक से परेशान होकर वहां के लोगों ने मां कैला देवी से करूण पुकार करी ! अपने भक्तों की पुकार सुनकर मां नरकासुर का वध करके उन लोगों को बचाया !
अगले दिन जब पुजारी योनिराज अपने आगे की यात्रा शुरू करने वाले थे, तो उन्होंने अपने बैलों की जोड़ी को अपनी गाड़ी में तैयार किया और वहां से माता की प्रतिमा उठाने लगे, लेकिन प्रतिमा में इतनी दिव्य शक्ति आ गई थी कि वह प्रतिमा वहां से हिल भी नहीं पाई, उन्होंने इसके लिए अपना सारा दमखम लगा दिया। जब प्रतिमा उनसे नहीं उठी तो उन्होंने इसको देवी की इच्छा मानकर उनकी सेवा पूजा की जिम्मेदारी बाबा केदारनाथ गिरी को संभलाकर वहां से चले गए, तब से मां कैला देवी की यह प्रतिमा करौली में विराजमान हैं !
जय मां भवानी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुधा सिंह जी तोमर ने कहा कि प्रदेश में कोरोनावायरस covid-19 की दूसरी लहर हैं ! संक्रमण लोगों में फैलने से रोकने के लिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार Kela Devi Mela 2021 नवरात्रों में नहीं लगेगा, मेले में लोगों से लापरवाही हो सकती हैं, जिस को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाले मां कैला देवी मंदिर के लक्खी मेले को इस बार भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया हैं, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी मां कैला देवी के मेले का आयोजन नहीं हो सका, कारण की कोरोना वायरस के कारण देश भर में लोकडाउन था ! मां कैला देवी के भक्तों से जिला प्रशासन ने अपील की हैं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वो करौली मेले में ना आयें !
मां दुर्गा ने अपने अनेक अवतार लिए हैं इस धरती पर, उन्ही अनेक अवतारों में एक स्वरूप मां का कैला देवी के रूप में भी हैं, पर इस बार 2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा मां केला देवी का लक्खी मेला !केला देवी मां का प्राचीन शक्तिपीठ मंदिर राजस्थान के पूर्वोत्तर अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में बना राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय से दक्षिण की ओर 24 किलोमीटर की दूर करौली में स्थित हैं।
मान्यता तो यह भी हैं की मंदिर में जिस केला देवी की पूजा की जाती हैं ! वह और कोई नहीं बल्कि यह वही कन्या हैं जिसकी हत्या करके कंस अमर होना चाहता था ! लेकिन वह कन्या बिजली बनकर आसमान में चली गई ! मां केला देवी ने अनेक चमत्कार दिखाए हैं ! उन चमत्कारों में एक चमत्कार यह भी हैं कि जहां मां का मंदिर , कभी वो का इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ हैं ! उस जंगलों में एक भयानक राक्षस रहता था ! उस राक्षस का नाम नरकासुर था। नरकासुर राक्षस ने उस इलाके में अपना बहुत ही आतंक मचा रखा था ! उसके आतंक से परेशान होकर वहां के लोगों ने मां कैला देवी से करूण पुकार करी ! अपने भक्तों की पुकार सुनकर मां नरकासुर का वध करके उन लोगों को बचाया !
अगले दिन जब पुजारी योनिराज अपने आगे की यात्रा शुरू करने वाले थे, तो उन्होंने अपने बैलों की जोड़ी को अपनी गाड़ी में तैयार किया और वहां से माता की प्रतिमा उठाने लगे, लेकिन प्रतिमा में इतनी दिव्य शक्ति आ गई थी कि वह प्रतिमा वहां से हिल भी नहीं पाई, उन्होंने इसके लिए अपना सारा दमखम लगा दिया। जब प्रतिमा उनसे नहीं उठी तो उन्होंने इसको देवी की इच्छा मानकर उनकी सेवा पूजा की जिम्मेदारी बाबा केदारनाथ गिरी को संभलाकर वहां से चले गए, तब से मां कैला देवी की यह प्रतिमा करौली में विराजमान हैं !
जय मां भवानी
4 Comments
[…] देखें क्यों :- 2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा, मां केला देवी का लक्खी मेला https://blogalien.com/?p=627 […]
[…] http://2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा, मां केला देवी का लक्खी मेला https://blogalien.com/?p=627 […]
[…] […]
[…] […]