Shri Kedarnath Ji Ki Aarti : Hindi Lyrics
श्री केदारनाथ जी की आरती संग्रह I आरती लिरिक्स हिंदी जय केदार उदार शंकर, मन भयंकर दुःख हरम
श्री केदारनाथ जी का मन्दिर उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हैं ! छह फीट ऊँचे चौकोर चबूतरे पर इस मन्दिर का निर्माण किया हुआ हैं ! केदारनाथ मन्दिर के पश्चिमी की ओर एक अखंड दीपक जलता हैं ! यह अखंड दीपक हजारों सालों से निरंतर जलता आ रहा हैं ! दीपक निरन्तर जलता रहे इसकी जिम्मेदारी पूर्व काल से तीर्थ पुरोहितों को दे गई हैं ! Kedarnath Ji Ki Aarti 12 महीनो इन्ही तीर्थ पुरोहितों द्वारा जी जाती हैं !
बताया जाता हैं की इस मंदिर का निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय द्वारा कराया था ! बाद में इस मंदिर का जीर्णोद्धार आदि शंकराचार्य ने ८ वीं शताब्दी में करवाया था ! बताया जाता है की केदारनाथ के दर्शन किये बिना बद्रीनाथ की यात्रा निष्फल मानी जाती हैं !
अन्य आरती संग्रह
गणेश जी की आरती
लक्ष्मी जी की आरती
दुर्गा जी की आरती
सरस्वती जी की आरती
हनुमान जी की आरती
*********************
श्री केदारनाथ जी की आरती
(Shri Kedarnath Ji Ki Aarti)
*************************************
जय केदार उदार शंकर,
मन भयंकर दुःख हरम I (१)
गौरी गणपति स्कन्द नन्दी,
श्री केदार नमाम्यहम् I (२)
शैल सुन्दर अति हिमालय,
शुभ मन्दिर सुन्दरम I (३)
निकट मन्दाकिनी सरस्वती,
जय केदार नमाम्यहम I (४)
उदक कुण्ड है अधम पावन,
रेतस कुण्ड मनोहरम I (५)
हंस कुण्ड समीप सुन्दर,
जय केदार नमाम्यहम | (६)
अन्नपूरणा सह अर्पणा,
काल भैरव शोभितम I (७)
पंच पाण्डव द्रोपदी सह,
जय केदार नमाम्यहम I (८)
शिव दिगम्बर भस्मधारी,
अर्द्ध चन्द्र विभूषितम I (९)
शीश गंगा कण्ठ फिणिपति,
जय केदार नमाम्यहम I (१०)
कर त्रिशूल विशाल डमरू,
ज्ञान गान विशारदम I (११)
मझहेश्वर तुंग ईश्वर,
रुद कल्प महेश्वरम I (12)
पंच धन्य विशाल आलय,
जय केदार नमाम्यहम I (१३)
नाथ पावन हे विशालम,
पुण्यप्रद हर दर्शनम I (१४)
जय केदार उदार शंकर,
पाप ताप नमाम्यहम I (१५)
॥ श्री केदारनाथ जी की आरती सम्पूर्ण ॥
Related
1 Comment
[…] केदारनाथ जी की आरती […]