नवरात्रों में Ma Kaila Mata Ki Aarti का विशेष महत्व है ! राजस्थान के करौली जिला से दक्षिण दिशा में 24 किलोमीटर की दूर पर पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य कैला मैया का दरबार में माता साक्षात विराजमान है।
श्री कैला माता जी की आरती हिंदी में
Shri Kaila Mata Ki Aarti In Hindi Me
कैला रानी की आरती , माँ कैला माता की आरती
:- अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
शिवजी की आरती
पार्वती जी की आरती
जीण माता जी की आरती
करणी माता जी की आरती
सालासर हनुमान जी की आरती
**********************
श्री कैला माता जी की आरती
Shri Kaila Mata Ki Aarti
ॐ जय कैला रानी, मैया जय कैला रानी ।
ज्योति अखंड दिये माँ, तुम सब जगजानी ॥
ॐ जय कैला रानी (१)
तुम हो शक्ति भवानी, मन वांछित फल दाता I
अद्भुत रूप अलौकिक, सदानन्द माता II
ॐ जय कैला रानी (२)
गिरि त्रिकूट पर आप, बिराजी चामुंडा संगा I
भक्तन पाप नसावौं, बन पावन गंगा II
ॐ जय कैला रानी (३)
भक्त बहोरा द्वारे रहता, करता अगवानी I
लाल ध्वजा नभ चूमत, राजेश्वर रानी II
ॐ जय कैला रानी (४)
नौबत बजे भवन में, शंक नाद भारी I
जोगन गावत नाचत, दे दे कर तारी II
ॐ जय कैला रानी (५)
ध्वजा नारियल रोली, पान सुपारी साथा I
लेकर पड़े प्रेम से, जो जन यहाँ आता II
ॐ जय कैला रानी (६)
दर्श पार्श कर माँ के, मुक्ती जान पाता I
भक्त सरन है तेरी, रख अपने साथा II
ॐ जय कैला रानी (७)
कैला जी की आरती, जो जन है गाता I
भक्त कहे भव सागर, पार उतर जाता II
ॐ जय कैला रानी (८)
ॐ जय कैला रानी, मैया जय कैला रानी I
ज्योति अखंड दिये माँ, तुम सब जगजानी II
ॐ जय कैला रानी……
॥ श्री कैला माता जी की आरती सम्पूर्ण ॥
भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में माता कैला देवी के मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना है ! यहाँ माता कैलादेवी की मुख्य प्रतिमा के साथ मां चामुण्डा की प्रतिमा भी साथ में विराजमान है !
माता सती के अंग जहां-जहां गिरे, वहाँ- वहां एक शक्तिपीठ का उदगम हुआ। कैलादेवी उन्हीं शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ के रूप में यहाँ विराजमान है !
Related
2 Comments
[…] कैला माता की आरती […]
[…] कैला माता की आरती […]