jeen mata ki aarti
जीण माता जी आरती, जीण भवानी की आरती, ॐ जय श्री जीण मइया
राजस्थान के शेखावाटी आंचल सीकर जिले में गोरिया गावं में श्री जीण माता का विशाल मंदिर हैं ! मंदिर में रोज पराशर परिवार द्वारा jeen mata ki aarti : जीण माता जी आरती, जीण भवानी की आरती, ॐ जय श्री जीण मइया.. की दोनों समय की जाती हैं ! जीणमाता का यह पवित्र मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर सेेेे 1110 कि.मी. व सीकर से 30 कि.मी. दक्षिण में स्थित है ! माँ भवानी का यह पवित्र मंदिर सैकड़ों साल पुराना है !
माता जीण भवानी के भाई का नाम हर्ष था ! जीण माता मंदिर के करीब पहाड़ी की चोटी पर उसके भाई हर्ष नाथ भैरव का मंदिर है ! हर्ष नाथ भैरव मंदिर का निर्माण गुवक प्रथम ने करवाया था ! ग्रहण में भी जीण माताजी मंदिर के पट कभी बंद नहीं होते हैं। जहाँ के पुजारी पराशर परिवार माँ जीण भवानी की सेवा पूजा करते है ! चेत्र और अश्वनी नवरात्रों में माता का विशाल मैला लगता हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
गणेश जी की आरती
दुर्गा जी की आरती
लक्ष्मी जी की आरती
कुबेर जी की आरती
**************************
श्री जीण माता जी आरती
(jeen mata ki aarti)
ॐ जय श्री जीण मइया,
ओ बोलो जय श्री जीण मइया I
सच्चे मन से सुमिरे ,
सब दुःख दूर भया II
ओम जय श्री जीण मइया.. (१)
ऊंचे-ऊंचे पर्वत मंदिर,
शोभा अति भारी I
दिखत रूप मनोहर,
असुरन भयकारी II
ॐ जय श्री जीण मइया..(२)
महासिंगार सुहावन,
ऊपर छत्र फिरे I
सिंह की सवारी सोहे ,
कर में खड़ग धरे II
ॐ जय श्री जीण मइया..(३)
बाजत नौबत द्वारे ,
अरु मृदंग डैरु I
चौसठ जोगन नाचत ,
नृत्य करे भैरू II
ॐ जय श्री जीण मइया..(४)
बड़े-बड़े बलशाली ,
तेरा ध्यान धरे I
ऋषि मुनि नर देवाये ,
चरणो में आन पड़े II
ॐ जय श्री जीण मइया..(५)
जीण माता की आरती,
जो कोई जन गावे I
कहत रूड़मल सेवक,
सुख सम्पति पावे II
ॐ जय श्री जीण मइया..(६)
ॐ जय श्री जीण मइया ,
ओ बोलो जय श्री जीण मइया I
सच्चे मन से सुमिरे ,
सब दुःख दूर भया II
ॐ जय श्री जीण मइया..(७)
Related
3 Comments
[…] जीण माता जी आरती […]
[…] जीण माता जी आरती […]
[…] जीण माता जी की आरती […]