गऊ माता की आरती हिंदी में
Gau Mata Ki Aarti In Hindi
गौ माता को सनातन धर्म में माँ का दर्जा दिया गया हैं ! Gau Mata ka chalisa और Gau Mata Ki Aarti करने से अन्न-धन, सुख समृद्धि, यस कीर्ति मान सम्मान में बढ़ोतरी एवं पुत्र प्राप्ति होती हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
गायत्री माता की आरती
तुलसी माता की आरती
गंगा माता की आरती
सरस्वती माता की आरती
***************
गौ माता की आरती
(Gau Mata Ki Aarti)
ॐ जय जय गौ माता,
मैया जय जय गौ माता I
जो कोई तुमको ध्याता,
त्रिभुवन सुख पाता II
ॐ जय जय गौ माता (१)
सुख समृद्धि प्रदायनी,
गौ की कृपा मिले I
जो करे गौ की सेवा,
पल में विपत्ति टले II
ॐ जय जय गौ माता (२)
आयु ओज विकासिनी,
जन जन की माई I
शत्रु मित्र सुत जाने,
सब की सुख दाई II
ॐ जय जय गौ माता (३)
सुर सौभाग्य विधायिनी,
अमृती दुग्ध दियो I
अखिल विश्व नर नारी,
शिव अभिषेक कियो II
ॐ जय जय गौ माता (४)
ममतामयी मन भाविनी,
तुम ही जग माता I
जग की पालनहारी,
कामधेनु माता II
ॐ जय जय गौ माता (५)
संकट रोग विनाशिनी,
सुर महिमा गायी I
गौ शाला की सेवा,
संतन मन भायी II
ॐ जय जय गौ माता (६)
गौ माँ की रक्षा हित,
हरी अवतार लियो I
गौ पालक गौपाला,
शुभ सन्देश दियो II
ॐ जय जय गौ माता (७)
श्री गौमात की आरती,
जो कोई सुत गावे I
“पदम्” कहत वे तरणी,
भव से तर जावे II
ॐ जय जय गौ माता (८)
II इति श्री गौ माता की आरती सम्पूर्ण II
****************************************
एक अन्य आरती गौ माता की
गौ माता की आरती
(Gau Mata Ki Aarti)
आरती श्री गैया मैया की,
आरती हरनि विश्वधैया की I
अर्थकाम सद्धर्म प्रदायिनी,
अविचल अमल मुक्तिपद्दायिनी II
आरती श्री गैया मैया की (१)
सुर मानव सौभाग्याविधायिनी,
प्यारी पूज्य नन्द छैया की I
अखिल विश्व प्रतिपालिनी माता,
मधुर अमिय दुग्धान्न प्रब्दाता II
आरती श्री गैया मैया की (२)
रोग शोक संकट परित्राता,
भवसागर हित दृढ़ नैया की I
आयु ओज आरोग्यविकाशिनी,
दुःख दैन्य दारिद्रय विनाशिनी II
आरती श्री गैया मैया की (३)
सुष्मा सौख्य समृद्धि प्रकाशिनी,
विमल विवेक बुद्धि दैया की I
सेवक हो चाहे दुखदाई,
सा पय सुधा पियावति माई II
आरती श्री गैया मैया की (४)
शत्रु-मित्र सबको सुखदायी,
स्नेह स्वभाव विश्व जैया की I
आरती श्री गैया मैया की,
आरती हरनि विश्वधैया की II (५)
II इति श्री गौ माता की आरती सम्पूर्ण II
Related