हीरे के नुकसान और फायदे के बारे में हम जानेगे ! Diamond Gemstone हमारे रत्न शास्त्र में मुख्य 9 तरह के रत्न बताए हैं ! इसमे हीरे को नवरत्नों का राजा बताया गया हैं !
इन नवरत्नों में डायमंड या हीरे को एक बहुत ही प्रभावशाली और महत्वपूर्ण रत्न माना गया हैं !
हीरे को संस्कृत भाषा में वर्जमणि या इंद्रमणि और इसको हिंदी और मराठी में हीरा व फारसी भाषा में अलमास के नाम से जाना जाता हैं ! सभी नवरत्नों में हीरा सबसे ज्यादा कीमती, कठोर और चमकदार होता हैं !
क्योंकि कई लोगों को हीरा सूट करता है, और कई लोगों को हीरा सूट नहीं करता ! इसलिए ऐसे लोगों को हीरा नहीं पहनने की सलाह दी जाती है !
हीरे की पांच मुख्य श्रेणियां :-
हीरे को इसकी गुणवता केआधार से इसको 5 भागो में बांटा गया हैं ! IS गुणवता का डायमंड सबसे बेस्ट माना जाता हैं ! और I गुणवता का डायमंड सबसे निम्न गुणवत्ता का माना जाता हैं !
- IS – इंटरनली फ्लॉलेस
- VVS – वेरी वेरी स्लाइटली इन्क्लूडेड
- VS – वेरी स्लाइटली इन्क्लूडेड
- SI – स्लाइटली इन्क्लूडेड
- I – और इन्क्लूडेड
डायमंड के भौतिक गुण :-
हीरा केवल एक कार्बन आवंटन हैं ! जो अन्य खनिजों और रत्नों के विपरीत जटिल कार्बन-सिलिकेट्स और धातु अशुद्धियों के साथ पाया जाता हैं ! दुर्लभता और ऑप्टिकल स्पष्टता के कारण ही Diamond को इतनी लोकप्रियता मिलती हैं !
उस व्यक्ति की किस्मत भी हीरे की तरह चमक जाती है, जिसको हीरा सूट हो जाता है ! लेकिन हीरे को पहनने से पहले इससे संबंधित कुछ जानकारी आपको होनी चाहिये ! बिना जानकारी और बिना सोचे-समझे हीरा पहनने से आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है !
जाने :- लहसुनिया रत्न पहनने के फायदे और नुकसान
भौतिक लाभ हीरा रत्न के – हीराकुछ राशि वाले लोगों के लिए खूब लाभकारी होता है ! ऐसे लोगों के लिए हीरा वरदान से कम नहीं होता हैं ! हीरा पहनने से भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ-साथ प्रेम, वैभव, विलासिता,सौंदर्य और सुखी वैवाहिकजीवन की प्राप्ति होती है !
आप भी हीरा रत्ण पहनकर इसके शुभ फलों को प्राप्त कर सकते हो । आएये जानते हैं हीरा रत्न के फायदे !
हमारे रत्न शास्त्र में हीरा पहनने के कई फायदे और लाभ के बारे में बताया गया हैं ! वैशेषकर महिलाएं आभूषणों की मुरीद होती हैं !
- हीरे की चमक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं !
- हीरा पहनना सम्पन्ता का प्रतिक माना जाता हैं !
- हीरा पहनने से व्यक्ति की कंगाली दूर हो जाती हैं !
- डायमंड पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता है, और जीवन में ऐश्वर्य, लग्जरी, धन, सुख, प्रेम, सौंदर्य प्रदान करता हैं !
- कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी हीरा पहनने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं !
- हीरा रत्न को सम्राट के रूप में भी जाना जाता हैं, इसलिये Diamond पहनने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से सम्पन माना जाता हैं !
- हीरा पहनने वाला व्यक्ति हीन भावना से दूर रहता हैं !
डायमंड पहनने के बहुत सारे ज्योतिषीय लाभ हैं ! आइये जानते हैं इसके बारे में भी
- जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह प्रभावी हो, उन्हें हीरा जरूर पहनना चाहिए !
- हीरा सूर्य राशि कन्या और तुला राशि के तहत पैदा हुए लोगों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद माना जाता हैं !
- सूर्य राशि कन्या और तुला राशि वालो को हीरा बहुत समृद्धि और शांति प्रदान करता हैं !
- ज्योतिष के अनुसार हीरा पहनने वालों को चिंता, तनाव और रोगों की किसी भी समस्या में राहत प्रदान करता हैं !
ज्योतिष के अनुसार हीरा शुक्र ग्रह से संबंधित है, जिससे हीरा मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य और यौन समस्याओं को सुधारने में मदद करता हैं !
- हीरा आध्यात्मिकता का आधार माना जाता हैं ! जो मनुष्य को उच्च आध्यात्मिकता से जोड़कर रखता हैं !
- ज्योतिष के अनुसार हीरा मुकुट चक्र द्वारा शासित होता हैं ! जो हमारे सिर के शीर्ष पर स्थित होता हैं !
- हीरे का संबंध हमारे शरीर के क्राउन चक्र से जुड़ा हुआ होता हैं ! यही क्राउन चक्र हमें उच्च आध्यात्मिकता से जोड़कर रखता हैं !
- ज्योतिष के अनुसार वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने, तनाव के स्तर को कम करने और हमारी सहनशक्ति में सुधार करने में भी हीरा कारगर होता हैं !
जानकार कहते हैं कि डायमंड की खरीदारी के समय चार सबसे जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए ! और Diamond | सोच समझकर धारण करें हीरा-:नुकसान और फायदे
- डायमंड की कटिंग,
- कलर,
- डायमंड की क्लैरिटी और
- डायमंड का कैरेट यानि वजन
- एक कैरेट डायमंड का वजन 200 मिलीग्राम का होता हैं !
- हीरे का रंग जितना हल्का होगा वह उतना ही ज्यादा महंगा और अच्छा होगा !
- डायमंड की ग्रेडिंग D से V के बीच तय की जाती हैं !
- सबसे शानदार क्लैरिटी वाले डायमंड को इंटरनली फ्लॉलेस यानि IF ग्रेड के नाम से जाना जाता हैं !
- सबसे अच्छे रंग के डायमंड को D ग्रेड दिया जाता है, और यह काफी हल्के रंग का होता हैं !
- विशेषज्ञ के अनुसार डायमंड जितना क्लियर यानि साफ-सुथरा होगा, उतना ही अच्छा और महंगा भी होगा !
- कम क्लैरिटी व गुणवता वाले डायमंड को VVS1, VVS2, VS1 जैसे ग्रेड दिए जाते हैं !
हीरे के खरीदारों को काफी जांच परख के बाद ही हीरा खरीदने का फैसला करना चाहिए ! क्योंकी Diamond की कटिंग, कलर, क्लैरिटी और कैरेट के हिसाब से उसकी कीमत तय होती हैं !
क्योकि डायमंड बहुत कीमती रत्न होता है ! इसलिये किसी प्रतिष्ठित रत्न विशेषज्ञ की सलाह से प्रामाणिक हीरा खरीदना हमेशा बेहतर होता हैं !
हीरा हमारे धैर्य के स्तर को बढ़ाने में हमारी मदद करने के लिए भी जाना जाता है। Diamond धारण करने वाले व्यक्ति के लिए समृद्धि और धन लाने के लिए भी कहा जाता हैं ! इस प्रकार वास्तव में हीरा सभी रत्नों का राजा हैं !
लेकिन कभी आपको हीरा रत्न पहनना हो तो, आप इसके बारे में पहले ज्योतिष सलाह जरूर लेनी चाहिए ! क्योकिं हो सकता हैं, इसको धारण करने के बाद आप किसी परेशानी में ना पड़ जाये ! सिर्फ स्टाइल सिंबल के लिए आप हीरा ना पहनें !
(Disclaimer : Diamond हीरा-: नुकसान और फायदे सोच समझकर धारण करें, में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. blogalien इसकी पुष्टि नहीं करता है )