होली के त्योंहार पर अगर हंसी मजाक ना हो तो होली का मजा ही नहीं आता ! एसलिए बुरा न मानो होली हैं : होली पर मजाक और मस्ती ना हो तो होली का मजा ही नहीं आता ! कुछ नए अंदाज में अपने दोस्तों के साथ इस बार होली के त्योहार को और रंग बिरंगा बनाते हैं ! होली का त्योहार साल में एक बार आता हैं ! इसलिए इस बार हम सब मिलकर इस होली पर कुछ Holi ke cartoon कार्टूनों की मदद Holi funny jocks के साथ ठहाके लगाकर हंसते और ओरों को भी हंसाते हैं ! अगर मजा ना आ जाए तो कहना
मेरी हैसियत मत पूछना यारो..
15 लाख तो मेरे प्रधानमंत्री मोदी के पास जमा है!
एक घर से पप्पू और उनकी पत्नी आशा के हंसने की आवाज कुछ ज्यादा ही आ रही थीं।
मोहल्ले के कई लोग इकट्ठा होकर उनके यहां खुश का राज जानने पहुंचे।
मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुए पप्पू बोला- बहुत सरल है, हमारे यहां मेरी बीबी बेलन, चिमटा आदि फेंककर मारती है।
हम लट्ठमार होली खेलते हैं…!
दोस्तों, बुरा न मानो होली हैं : होली पर मजाक ओर मस्ती ना हो तो क्या होली ! भला हम एक दुसरे से हंसी मजाक भी ना करे, तो कैसी होली, ऐसा तो भला हो ही नही सकता, अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब हंसी मजाक करें ! और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें | यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का हैं ! इसका खूब आनंद से जश्न मनाइए ! बुरा न मानो होली हैं
अब होली जैसे त्योहार पर हंसी मजाक तो होगी ही ! आप भी होली holi पर अपनो से हंसी मजाक तो करते हो या नहीं बिना हंसी मजाक के जीवन-जीवन नहीं रहता ! अपने आपको तरोताजा रखने के लिए, शरीर में नई ऊर्जा भरने के लिए हंसना जरूरी हैं ! मजाक एक मर्यादा में रहकर करें ! किसी को बुरा ना लगे, ऐसे मजाक नहीं करें ! अपने से बड़े बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार करें ! एवं हमारे सनातन धर्म के त्योहारों के बारे में अपने बच्चों को जरूर जानकारी दें ! बुरा न मानो होली हैं
पुलिस ने एक आदमी को पकड़ा, उसने काफी शराब पी रखी थी।
उसके कदम, आवाज, सब कुछ लड़खडा़ रहे थे
पर उसकी सांस मे शराब की बदबू बिलकुल भी नही आ रही थी.
पुलिस वाले ने मशीन से भी चेक भी किया, मगर शराब पीने की पहचान नहीं हो पाई
पर पुलिस वाले को पुरा विश्वास था, कि इसने शराब तो जरूर पी रखी है।
आखिर उसे छोडते हुए पुलिस वाले ने कहा, देख, मैं जानता हूं कि तुमने शराब पी है, पर हमारी पकड में क्यों नहीं आ रही हैं
फिर पुलिस वाले ने उसको 1000 रूपये देते हुए पुछा
“कम से कम ये तो बता दो कि ये चक्कर क्या है !
शराबी हंस कर बोला, कि “जनाब, मैंने पाइप लगा कर “नीचे” (enema)से पी थी,
इसलिये, मुंह मे कोई महक या बदबू नहीं आई आपको”
जब वो जाने लगा, तो दरोगा ने उसे फिर रोका और
2000 रु देते हुए कहा, कि
“देख भाई, यह राज और किसी को न बताना🙏”
शराबी की समझ मे नहीं आया🤔
उसने पूछा “जनाब, किसी और को न बताने में आपको को क्या फायदा है?
पुलिस वाला रोती शक्ल बनाते हुए बोला
“भाई अभी तक तो हमें शराबियों का सिर्फ मुँह सूंघना पडता है! फिर ना जाने क्या-क्या सुंघना पड़ेगा
इसलिए हंसने के बहाने ढूंढो और..
राहुल गांधी की के भाषण सुनो
मस्त जोक्स : होली और दारू पर…
आज होली हैं, मैं सोच रहा हूं की दारू छोड़ दूं ……….
पर छोड़ु किसके पास …….
साले सारे दोस्त तो कमीने हैं, होली से पहले ही पी जाएंगे……।
इसलिए होली पर मैं ही पीकर मजा क्यों न लू……..
Holi ke cartoon बुरा न मानो होली हैं
इस समय जहां तक हो सके, आप अपने घर पर बनाई हुई मिठाइयों का ही ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें ! बाजार से मिठाइयां नहीं खरीदें, क्योंकि इस समय कोविड-19 के संक्रमण का खतरा फैलने का डर हैं ! अगर हम लोगों ने लापरवाही बरती तो कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना भी हम सब को करना पड़ सकता हैं !
भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप आप प्रत्येक हिंदू त्योहारों का जमकर आनंद ले ! एवं अपने परिवार के साथ त्योहार मनाए, अपने आस-पड़ोस के, रिश्तेदारों के बीच में इस समय होली मनाना ज्यादा फायदेमंद हैं ! क्योंकि इस समय कोरोनावायरस कोविड-19 की दुसरी लहर चल रही हैं ! समय कोविड-19 की महामारी हमारे देश में दूसरे चरण पर हैं ! आप सभी से निवेदन हैं कि, आप भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुंह पर मास्क, 2 गज की दूरी बनाकर रखें ! अनजान लोगों के साथ होली न मनाएं !
आप सभी को होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! आपको भी है पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना ! आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खूब आनंद मंगल के साथ होली मनाइए
शुभ होली
मंगलमय होली
5 Comments
[…] बुरा न मानो होली हैं (Holi Jokes) […]
[…] बुरा न मानो होली हैं (Holi Jokes) http://बुरा न मानो होली हैं (Holi Jokes) https://blogalien.com/?p=664 […]
[…] बुरा न मानो होली हैं Holi Jokes […]
[…] बुरा न मानो होली हैं (Holi Jokes) […]
[…] बुरा न मानो होली हैं (Holi Jokes) […]