श्री अन्नपूर्णा माता जी की आरती हिंदी में
Shri Annapurna Mata ji ki Aarti in Hindi
अमीर हो या गरीब सभी को हर तरह का भोजन माँ अन्नपूर्णा ही पूर्ण करती हैं ! अन्न का भंडार हमेशा भरा रहे इसके लिए माँ Annapurna Mata ki Aarti और माँ अन्नपूर्णा का चालीसा का पाठ घर में रोज करें ! घर की रसोई में माँ अन्नपूर्णा की तस्वीर अवश्य लगाये !
भगवान शिव भी स्वयं देवी अन्नपूर्णा की आराधना करते हैं ! इस ब्रहमांड में सभी को अन्न की पूर्ति माँ अन्नपूर्णा ही करती हैं ! माता अन्नपूर्णा की जयंती मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती हैं ! अन्नपूर्णा जयंती पर अन्न दान का बहुत ही महत्व बताया गया है !
-: अन्य आरती संग्रह :-
करणी माता की आरती
लक्ष्मी जी की आरती
पार्वती जी की आरती
दुर्गा जी की आरती
गंगा माता की आरती
सरस्वती माता जी की आरती
जीण माता जी की आरती
********************
माँ अन्नपूर्णा माता की आरती
Annapurna Mata ki Aarti
बारम्बार प्रणाम मैया.. बारम्बार प्रणाम,
🙏🏻🙏🏻
जो नहीं ध्यावे तुम्हे अम्बिके, कहा उसे विश्राम
अन्नपूर्णा देवी नाम तिहारो, लेत होत सब काम
बारम्बार प्रणाम मैया.. (१)
🙏🏻🙏🏻
प्रलय युगांतर और जन्मान्तर , कालांतर तक नाम
सुर असुरों की रचना करती.. कहाँ कृष्ण कहं राम,
बारम्बार प्रणाम मैया.. (२)
🙏🏻🙏🏻
चुमहि चरण चतुर चतुरानन, चारू चक्रधर श्याम
चंद्रचूड़ चन्द्रानन चाकर..शोभा लखही ललाम,
बारम्बार प्रणाम मैया.. (३)
🙏🏻🙏🏻
देवी देव दयनीय दशा में, दया दया तब नाम
त्राहि त्राहि शरणागतवत्सल.. शरणरूप तव धाम,
बारम्बार प्रणाम मैया.. (४)
🙏🏻🙏🏻
श्री ह्री श्रद्धा श्री ऐं, विद्या क्लीं कमला काम,
कांटी भ्रान्तिमयी कांति, शांतिमयीवर दे तू निष्काम
बारम्बार प्रणाम मैया.. (५)
🙏🏻🙏🏻
II इति श्री माता अन्नपूर्णा जी की आरती सम्पूर्ण II
जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की, तब सभी जीवो को अन्न की पूर्ति के लिये माता अन्नापूर्णा को इसका कार्य सोंपा ! मां पार्वती ने अन्नापूर्णा का रूप धरकर सभी जीवो को अन्न की पूर्ति करने का दाईत्व स्वीकार किया !अन्नपूर्णा जयन्ती के दिन रसोई की सफाई करके माँ अन्नापूर्णा की पूजा करे ! जिससे जीवन में कभी भी धन धान्य की कमीं रहेगी !
Related
2 Comments
[…] जी के बारे में अलोकिक व दिव्य जानकारी – Annapurna Mata ki Aarti : श्री अन्नपूर्णा माता जी की आ… – Annapurna Chalisa : माँ अन्नपूर्णा चालीसा, […]
[…] अन्नपूर्णा माता जी की […]