बाबा खेतरपाल जी की आरती
Shri Khetarapal ji ki Aarti
बाबा खेतरपाल जी का मंदिर राजस्थान के रावतसर स्थित हैं ! बाबा के दरबार में भक्त श्री खेतरपालजी की आरती के समय दोनों टाइम मोजूद होते हैं ! राजस्थान में बाबा खेतरपाल जी की बहुत बड़ी मान्यता लोगो में हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
गोरख नाथ जी की आरती
गिरिराज जी की आरती
परशुराम जी की आरती
रामदेव जी की आरती
केदारनाथ जी की आरती
—————————
श्री खेतरपालजी की आरती
ॐ जय खेतरपाल देवा,
स्वामी जय खेतरपाल देवा I
छिन-छिन भोग लगाऊँ,
मोदक और मेवा II
ॐ जय खेतरपाल देवा (१)
तुम करूणा के सागर,
तुम अंतरयामी I
दुःखीयन के दुःखहारी,
तुम सबके स्वामी II
ॐ जय खेतरपाल देवा (२)
कमल चरण मृत निर्मल,
सब पातक हर्ता I
सकल मनोरथ दायक,
कृपा करो भर्ता II
ॐ जय खेतरपाल देवा (३)
तन मन धन अर्पण कर,
जो जन शरण पड़े I
शरणागत प्रभु आकर,
उनके द्वार खडें II
ॐ जय खेतरपाल देवा (४)
दीन दयाल दयानिधी,
भक्तन हितकारी I
पाप दोष सब हर्ता,
भव बंधन हारी II
ॐ जय खेतरपाल देवा (५)
सकल मनोरथ दायक,
सब संशय हारी I
विषय विकार मिटाओ,
संतन सुखकारी II
ॐ जय खेतरपाल देवा (६)
रावतसर में मंदिर थारो,
शोभा अति भारी I
मन वांछित फल पावत,
सेवत नर नारी II
ॐ जय खेतरपाल देवा (७)
रावतसर की विनती सुनकर,
नींव लगी थारी I
नारायण सिंह भक्त,
पूजा करें भारी II
ॐ जय खेतरपाल देवा (८)
जो जन आरती तुम्हारी,
प्रेम सहित गावें I
सफल मनोरथ होवे,
निश्चय फल पावे II
ॐ जय खेतरपाल देवा (९)
II इति श्री खेतरपालजी की आरती सम्पूर्ण II
बाबा खेतरपाल जी की आरती और बाबा खेतरपाल जी का चालीसा आपको चालीसा संग्रह में मिल जायेगा ! बाबा के सभी भक्तो से निवेदन हैं की आप ज्यादा से ज्यादा भक्तो तक इनको पहुंचाकर बाबा का गुणगान करे !
जो भक्त बाबा का चालीसा और आरती नित्य करते है ! उनकी साडी मनोकामना बाबा पूर्ण करते हैं इस में किसी भी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए ! अगर आपको समय मिले तो एक बार रावतसर जाकर बाबा के दर्शन जरुर करना !
Related
1 Comment
[…] […]