श्री ललिता देवी की आरती हिंदी में
Shri Lalita Mata Ki Aarti In Hindi
श्री ललिता माता की आरती सब संकटो को दूर करती है ! ललिता माता का पवित्र प्राचीन मंदिर उत्तरप्रदेश के बनारस शहर के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक विख्यात मंदिर है ! माता के इस पवन मंदिर का हिंदू धर्म में बड़ा धार्मिक महत्व है !
देवी ललिता के इस मंदिर का निर्माण 1800 से 1804 के बीच नेपाल के राजा राणा बहादुर शाह ने ललिता घाट पर करवाया था। मंदिर निर्माण के बाद इस घाट का नाम ललिता मंदिर के नाम पर रखा गया था।
-: अन्य आरती संग्रह :-
श्री लक्ष्मी जी की आरती
करणी माता की आरती
पार्वतीजी की आरती
अन्नपूर्णा माता जी की
वैष्णो माता की आरती
******************
माँ ललिता देवी की आरती
श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ।
राज राजेश्वरी जय नमो नमः ॥ (१)
करुणामयी सकल अघ हारिणी ।
अमृत वर्षिणी नमो नमः ॥ (२)
जय शरणं वरणं नमो नमः ।
श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ॥ (३)
अशुभ विनाशिनी सब सुख दायिनी ।
खल दल नाशिनी नमो नमः ॥ (४)
भण्डासुर वधकारिणी जय माँ ।
करुणा कलिते माँ नमो नम: ॥ (५)
जय शरणं वरणं नमो नमः ।
श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ॥ (६)
भव भय हारिणी कष्ट निवारिणी ।
शरण गति दो माँ नमो नमः ॥ (७)
शिव भामिनी साधक मन हारिणी ।
आदि शक्ति जय नमो नमः ॥ (८)
जय शरणं वरणं नमो नमः ।
जय त्रिपुर सुन्दरी नमो नमः ॥ (९)
श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ।
राज राजेश्वरी जय माँ नमो नमः ॥ (१०)
II इति श्री ललिता माता की आरती सम्पूर्ण II
माना जाता हैं की माँ ललिता के दर्शन पूजन से सुख-समृद्धि के साथ पुत्र की प्राप्ति एवं कुंवारी लड़कियों के शीघ्र विवाह की मनोकामना पूर्ण होती है। चैत मास के नवरात्रों में ललिता गौरी के दर्शन करने दूर दूर से लोग आते हैं ! माता का यह विशाल मंदिर बड़ा ही सुंदर और मनमोहक हैं !
Related