माँ शाकंभरी की आरती हिंदी में
माँ शाकंभरी की आरती : शाकंभरी माता के देश मे अनेक पीठ हैं ! मगर माँ शाकंभरी का शक्तिपीठ केवल एक ही है ! जो सहारनपुर के पर्वतीय भाग मे स्थित हैं ! श्री शाकंभरी माता का यह मंदिर उत्तर भारत मे वैष्णो देवी के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध मंदिर हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
श्री ब्रह्माणी माता की आरती
माँ कामाख्या की आरती
माँ बगलामुखी आरती
श्री वैष्णो माता की आरती
************************
माँ शाकंभरी की आरती (१)
शाकंभर अम्बाजी की आरती कीजो I
ऐसा अदभुत रूप हृदय धर लीजो I
शताक्षी दयालु की आरती कीजो I
तुम परिपूर्ण आदि भवानी माँ I
सब घट तुम आप बखानी माँ I
तुम्ही हो शाकंभर, तुम ही हो शताक्षी माँ I
शिवमूर्ति माया, तुम ही हो प्रकाशी माँ I
नित जो नर नारी अम्बे आरती गावे, माँ I
इच्छा पूरण कीजो, शाकंभरी दर्शन पावे, माँ I
जो नर आरती पढ़े पढावे माँ I
जो नर आरती सुने सुनावे माँ I
बसे बैकुण्ठ शाकम्भर दर्शन पावे I
माँ शाकंभरी की आरती (२)
ॐ जय शाकंभरी माता ,
मैया जय शाकंभरी माता I
तुमको जो भी ध्याता ,
सब संपत्ति पा जाता I
ॐ जय शाकंभरी माता ,
मैया जय शाकंभरी माता I
धरती सूखी ,अम्बर सूखा,
तब आई तुम माता I
क्षुधा मिटाई,प्यास बुझाई,
बनकर जीवन दाता I
तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता I
भक्तों की दुःख हर्ता,
सुख सम्पति की दाता I
माता जी की आरती,
जो नर नारी गावें I
सारे इच्छित फल वो,
पल भर में पा जावें I
ॐ जय शाकंभरी माता,
मैया जय शाकंभरी माता I
तुमको जो भी ध्याता ,
सब संपत्ति पा जाता I
II इति श्री शाकंभरी माता की आरती सम्पूर्ण II
शाकंभरी की आरती बहुत ही कल्याण करने वाली हैं ! माता की आराधना करने से घर में सुख शांति का वाश होता हैं ! सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं ! नवरात्रों में नो दिनों तक माता राणी की ज्योत विधि विधान से करने पर मन-वांछित फल मिलता हैं ! एवं रोग दोषों से मुक्ति मिलती हैं !
Related
1 Comment
[…] […]