आज हम बिल्लियों के बारे में 25 रोचक तथ्य जानेगें ! बिल्ली एक स्तनधारी मांसाहारी जानवर है, भोजन में बिल्लियों के लिए मांस जरूरी होता है ,क्योंकि मांस में अमीनो नमक एसिड पाया जाता हैं ! जो बिल्लियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता हैं। इसके बिना वह अपना जीवन पूर्ण रूप से नही जी सकती।
और बिल्ली का जीवनकाल कब और कहाँ से शुरू हुआ ! इस बारे में आज तक कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं मिली हैं ! सनातन धर्म के अनुसार बिल्ली को अलक्ष्मी की सवारी माना जाता हैं ! अलक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी की बड़ी बहन हैं !
पूरी दुनिया में बिल्लियों की क़रीब 70 से ज्यादा नस्लें पाई जाती हैं ! मगर इनमें ज़्यादातर बिल्लियों जंगली नस्ल की होती हैं ! दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली जिसका नाम Blackie था वो इटली (Italy) की थी ! उसके मालिक ने अपनी मौत के बाद उसके नाम 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति उसके नाम छोड़ी थी !
बिल्ली का वैज्ञानिक नाम Felis catus ( फ़ीलिस कैटस ) हैं !
बिल्लियों के समूह को ‘Clowder’ कहा जाता हैं !
और दुनियाभर में पालतू बिल्लियों की संख्या लगभग 60 करोड़ के ऊपर हैं !
साउथ ईस्ट एशिया दुनिया भर मे पाई जाने वाली सभी बिल्लियों के पूर्वज का जन्म स्थान माना जाता हैं !
टाइगर का 96% DNA हमारी पालतू बिल्लियों से मिलता जुलता हैं !
पहली बार जिस बिल्ली अंतरिक्ष में भेजा था वो फ्रेंच बिल्ली थी ! उसको बाद में फेलिसेट या “एस्ट्रोकैट” नाम दिया गया !
बिल्लियों को मिस्र में पवित्र जानवर माना जाता था !
बिल्लियों को जापान में सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है !
अपनी पालतू बिल्ली के मर जाने पर प्राचीन मिस्र में लोग अपने भौहें के बाल मुंडवा कर शौक प्रगट करते हैं !
ईराक को बिल्लियों से संबंधित अंधविश्वास का जन्मदाता माना जाता हैं !
ऑस्ट्रेलिया में 90% घरों में बिल्लियां पाई जाती हैं !
अमेरिका राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने व्हाइट हाउस में चार बिल्लियों को पाल रखा था !
उत्तरी अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियां पाली जाती हैं !
बिल्लियों की वजह से अमेरिका में हर साल 80000 लोग घायल हो जाते हैं !
भोजन के रूप में हर साल 4 मिलियन बिल्लियां अकेले चीन में खाई जाती है !
अपनी पालतू बिल्लियों की खुराक पर हर साल लोग ₹250000 अरब की राशि खर्च कर देते हैं !
बिल्लियों के सुनने और सुँघने की शक्ति बहुत तेज होती हैं !
काले रंग की बिल्ली को जापान में शुभ माना जाता हैं !
घरेलू पालतू बिल्लियो का वजन आमतौर पर लगभग 4 से 5 कि.ग्रा. तक का होता हैं !
बिल्लियां 100 से ज्यादा विभिन्न प्रकार की आवाज़ें निकालने में सक्षम होती हैं !
जानवरो की कई अन्य प्रजातियां बिल्लियों के कारण विलुप्त हो गई हैं !
80 मिटर की ऊंचाई से गिर जाए, तो भी बिल्ली को कुछ नहीं होता !
बिल्लियों में एक खास प्रकार की फ्री-फ्लोटिंग क्लैविकल हड्डियां पाई जाती हैं !
दूध में लैक्टोज पाया जाता हैं ! जिसको बिल्ली पचा नहीं पाती, इसलिये इन्हे कभी भी दूध नहीं पिलाना चाहिए !
बिल्ली मनुष्य की तरह लेफ्ट और राइट हैंड होते हैं !
बिल्लियों के शारीरिक बनावट बारे में रोचक जानकारी
दोस्तों, क्या आपको पता हैं की बिल्ली के शरीर में 230 हड्डियाँ पाई जाती हैं, जबकि हमारे के शरीर में 206 हड्डियाँ पाई जाती हैं !
हम इंसानों की रीढ़ की हड्डी में 34 जोड़ होते हैं ! जबकि बिल्ली की रीढ़ की हड्डी में 53 जोड़ होते हैं, जो बिल्ली की पीठ को काफ़ी लचीला बना देते हैं !
सुनने की शक्ति बिल्ली में बहुत तीव्र होती है ! हम इंसान जहाँ 20 Kkz तक की आवाज़ सुन सकते हैं वही बिल्ली 64 Khz तक की आवाज़ सुन सकती हैं !
बिल्ली की किडनी समुद्री पानी को भी रि-हाईड्रेट कर सकती है, इसलिए बिल्ली समुद्र का खारा पानी भी पी सकती हैं !
बिल्ली के टॉयलेट (पेशाब) अंधेरे में भी चमकती हैं !
बिल्लियाँ 50 डिग्री के तापमान तक को आराम से झेल सकती हैं।
अपनी पूंछ की लंबाई से 8 गुना ज्यादा ऊंचाई तक बिल्लियां कूद सकती हैं !
बिल्लियां अपने जीवनकल का 70% हिस्सा सोने में ही बिता देती है ! यह दिन में 13 से 15 घंटे तक सोती हैं !
32 तरह की मांसपेशियां बिल्ली के कान में होती हैं, मगर उनमें से 15 का ही वह उपयोग करती हैं !
बिल्लियां अपने कानो को लगभग 180 डिग्री तक घुमा सकती हैं !
बिल्लीयों का दिल एक मिनट 143 बार धड़कता हैं !
बिल्लियां 30 मील प्रति घंटे तक चल सकती हैं !
मनुष्यों की तरह बिल्ली के बच्चो के भी दूध के दांत गिरते हैं ! और दोबारा वापस आ जाते हैं !
बिल्ली और इंसानों का दिमाग लगभग 90% तक मेल खाता हैं !
चलते समय बिल्ली के कदमो की आवाज इंसान सुन नहीं सकता !
बिल्लियों के जीवनकाल बारे में रोचक जानकारी
मादा बिल्ली 4 माह की होने के बाद गर्भवती हो सकती हैं !
एक मादा बिल्ली एक समय में लगभग 3 से 5 बच्चे को जन्म दे सकती हैं !
प्राकृतिक रूप से बिल्ली का जीवनकाल लगभग 14 से 16 वर्षों तक का माना जाता हैं !
बिल्ली मिठास को स्वाद को समझ नहीं सकती !
चॉकलेट खाने से बिल्ली की मौत भी हो सकती हैं !
एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए बिल्लियां कभी भी ‘मेअऊ’ की आवाज नहीं करती। आपस में संचार करने की भाषा अलग होती हैं !
मनुष्यों की तुलना में बिल्लियों की सूंघने की शक्ति14 गुना अधिक तेज होती हैं !
नर बिल्लियों की गंध में पेरोमोन्स होता हैं, जो मादा बिल्लियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं
बिल्लीयों की आखों पर तीन पलके (eyelids) होती हैं !
यह कम रोशनी और रात के घने अँधेरे में भी देख सकती हैं !
नींद के दौरान बिल्लिया अपने पंजो को बन्द कर लेती हैं !
ठंड में आग के पास बैठना बिल्लीओं को बहुत पसंद होता हैं !
दिलचस्प बात यह है कि बिल्लियों पानी से बहुत डरती हैं।
बिल्लियों को किसानो का अच्छा दोस्त माना जाता हैं ! क्योकि बिल्लियों चूहो को खाकर अनाज को सुरक्षित और किसानो के नुक़सान से बचाती हैं !
पालतू बिल्लियों का जीवनकाल अन्य बिल्लियों की तुलना में ज्यादा लंबा जीवन होता हैं !
आपको बिल्लियों के बारे में 25 रोचक तथ्य की यह जानकारी कैसी लगी ! कमेंट करके जरूर बताना ! आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों को यह जानकारी शेयर जरूर करना और आप किस पक्षी या पशु के बारे में जानना चाहते हैं उसके बारे में कमेंट करके जरुर बताना !