बंदर के बारे में 25 रोचक तथ्य और उनके जीवनकाल के बारे में आज हम यहाँ बात करेगें की कि मनुष्य की प्रजाति बंदरों से ही विकसित हुई मानी जाती हैं ! परन्तु बंदरो की उत्पति का आज तक कोई ठोश प्रमाण नहीं हैं की इस धरती पर बंदर कब से रह रहे हैं !
तभी बंदर एक सामाजिक प्राणी की तरह आमतौर पर झुंड में रहते, खाते, सोते और यात्रा करते हैं ! बंदरों की संख्या उनके झुंड में कितनी होती हैं ! यह उनकी प्रजातियों पर भी निर्भर करता हैं ! एक झुंड में 10 से लेकर कई बंदर हो सकते हैं !
बंदरों में इंसानों की तरह भावनाएं, एक-दूसरे एक प्रति प्रेमभाव, एक-दूसरे की सहायता और नफ़रत भी करते हैं !
बंदरो और इंसानों का DNA 90% तक आपस में मिलता हैं !
विश्व में बंदरों की 270 से भी अधिक प्रकार की विभिन्न-विभिन्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं !
केवल बंदर ही एक ऐसा इकलौता ऐसा प्राणी है, जो मनुष्य की तरह केले को छिलकर खाते हैं मगर ये केले को उल्टा करके छिलते हैं !
बंदरों का इस्तेमाल मलेशिया (Malaysia), थाईलैंड (Thailand) में नारियल के बड़े-बड़े बागानों में नारियल तोड़ने के लिए किया जाता हैं !
चीन (China), दक्षिण एशिया (South Asia) और अफ्रीका (Africa) के कुछ हिस्सों में बंदर का दिमाग (Brain) खाने की डिश में शामिल होता हैं ! चीन के कई जगहों पर तो इसे कच्चा भी खाया जाता हैं !
Capuchin Monkeys
संभोग की इच्छा होने पर नर कैपुचिन बंदर (male capuchin monkeys) मादा को आकर्षित करने के लिए अपने हाथों में पेशाब लेकर उसे अपने शरीर के बालों पर अच्छी तरह लगा लेते हैं ! ये बंदर मध्य और दक्षिण अमरीका में पाए जाते हैं !
बंदरों में सबसे सबसे बुद्धिमान कैपुचिन जाति के बंदर (capuchin monkey) को माना जाता हैं !
मनुष्यों में बंदर से होने वाली बीमारियों में मंकी पॉक्स (monkey pox), तपेदिक (tuberculosis), पीत ज्वर (yellow fever), इबोला रेस्टन (Ebola Reston), बी वायरस (B virus), सर्कोपिटहिस हर्पीसवायरस-1 (Cercopithecine herpesvirus 1), सिमियन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (simian immunodeficiency virus) मुख्य होती हैं ! इसके आलावा भी अन्य बीमारियां हो सकती हैं !
बंदरों की ज्यादातर प्रजातियाँ पेड़ों पर रहने वाली होती हैं ! मगर बबून (baboons) जैसी कई प्रजातियाँ जमीन पर रहने वाली भी होती हैं !
माना जाता हैं कि चिम्पांजी (chimpanzee) के HIV virus से संक्रमित मांस खाने के कारण इन्सानो में HIV Virus स्थानांरित हुआ था !
14 जून 1949 को V-2 rocket से अंतरिक्ष में भेजा गया पहला बंदर रीसस मैकाक बंदर (Rhesus Macaque Monkey) था !
Rhesus Macaque Monkey
धरती पर ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका को छोड़कर लगभग सभी जगह बंदर पाए जाते हैं !
साल 2000 में Michigan State University के कला छात्र Casey Sorrow और Eric Millikin द्वारा 14 दिसंबर को ‘World Monkey Day’ मनाने की शुरूआत की गई थी !
दुनिया का सबसे तेज दोड़ने वाला पाटस बंदर (Patas monkeys) है, जो 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता हैं !
लघु स्पाइडर बंदर (The miniature spider monkey) की पूंछ में इतनी ताकतवर होती है की वह उसके पूरे शरीर का भार उठा सकती हैं !
सबसे तेज आवाज़ निकालने वाला Howler Monkeys बंदर हैं ! इसकी तेज आवाज लगभग 3 किलोमीटर तक सुनी जा सकती हैं !
सबसे अधिक कलाबाजी में स्पाइडर बंदर (spider monkey) हैं ! जो 35 फीट से भी लम्बी छलांग लगाने के लिए जाना जाता हैं !
सामान्यतः बंदर दिनचर होते हैं ! मगर बंदरों की एकमात्र प्रजाति Night Monkey हैं, जिन्हें Owl Monkey के नाम से भी जाना जाता हैं !ये बंदर रात्रिचर होते हैं !
Owl Monkey
उकरी (uakari) सबसे दुर्लभ और असामान्य बंदर हैं ! जो उत्तेजित या क्रोधित होने पर चमकदार और लाल हो जाता है !
यह उकरी (uakari) बंदर इन्सान की तरह हंसी की आवाज भी निकाल सकता हैं !
मैनड्रिल बंदर (Mandrill Monkey) के कैनाइन दांत (Canine Teeth) काफ़ी लंबे होते हैं ! इसका उपयोग अपनी रक्षा के लिए करते हैं !
दुनिया का एकमात्र निशाचर उल्लू या रात का बंदर (owl monkey or night monkey) हैं !
दुनिया में सबसे छोटी प्रजाति का पाइगी मर्मोसेट या सेबूला पाइग्मिया) (pygmy marmoset or Cebuella pygmaea) बंदर हैं !
Pygmy Marmoset Monkey
इस बंदर के सिर और धड़ की लंबाई 115 से 150 मिलीमीटर और पूंछ की लंबाई 17 से 22 मिलीमीटर की होती हैं !
पेड़ की एक शाखा से दूसरी शाखा पर हाथ से झूलते हुए केवल Apes और spider monkeys ही जा सकते हैं, अन्य बंदर ऐसा नहीं कर सकते
इनकी लम्बाई 1 से 1.5 मीटर और वजन 35 से 40 किलोग्राम के आसपास होता हैं !
बंदर सर्वाहारी (omnivores) होते हैं. इनका भोजन मुख्यत: फल, फूल, पत्ते, बीज, फली, शहद, अंडे, कीड़े और सरीसृप आदी होता हैं !
इंसानों की तरह बंदरों को वेटर का काम करते हुए जापान के एक रेस्टोरेंट ( Kayabukiya Tavern Japanese Restaurant) में देखा जा सकता हैं ! जहाँ पर मकाक बंदरों (Macaque Monkey) से वेटर का काम करवाया जाता हैं !
Spider Monkeys
बंदर के जीवनकाल के बारे में रोचक तथ्य
दोस्तों, बंदर एक बुद्धिमान, सामाजिक और समूह में रहने वाला जीव हैं !
बंदर एक मेरूदण्डी, स्तनधारी और सर्वाहारी प्राणी हैं !
अलग-अलग प्रजातियों के अनुसार बंदरो का जीवनकाल 10 से 50 वर्ष तक का माना जाता हैं !
बंदरों के संभोग का कोई निश्चित समय या मौसम नहीं होता, ये अनुकूल स्थितियो में वर्ष के किसी भी समय संभोग कर लेते हैं !
नर बंदरों को समूह का नेता बनने के लिए अन्य बंदरो से लड़ना काफी आम बात होती हैं ! क्योंकि समूह के नर बंदर को मादा बंदरों के साथ संभोग करने का अधिकार प्राप्त करना होता हैं !
सबसे बड़ी प्रजाति के बंदर मैनडिल या मैनड्रिलस स्फिंक्स (Mandrill or Mandrillus sphinx) को माना जाता हैं !
सबसे बड़ी प्रजाति के बंदर मैनडिल या मैनड्रिलस स्फिंक्स (Mandrill or Mandrillus sphinx)
मादा बंदर का गर्भकाल का समय 135 से 240 दिनों के बीच होता हैं !
मादा बंदर एक गर्भकाल के समय में एक बच्चे को जन्म देती हैं ! मगर कभी कभी जुड़वा बच्चे भी होते हैं !
जन्म के बाद शिशु बंदरों की उम्र 4 से 5 वर्ष का होने तक उनकी देखभाल माँ द्वारा की जाती हैं !
4 से 5 वर्ष की उम्र हो जाने पर बंदर को वयस्क हो जाता हैं !
इंसानों में 32 और बंदरों के 36 दांत होते हैं !
बंदरों के झुंड को टुकड़ी, जनजाति या मिशन कहा जाता हैं !
बंदर जब थके हुए होते हैं, तब अक्सर जम्हाई लेते हैं !
बंदरों के गाल के अन्दर थैलीनुमा संरचना (cheek pouches) होती है, जहाँ वे खाना इक्कठा कर लेते हैं !
इंसानों की तरह बंदरों की उंगलियों में भी फिंगरप्रिंट्स होते हैं !
बंदर आपस में संवाद करने के लिए अलग-अलग तरह की आवाज, चेहरे के भाव और शारीरिक हरकतों का इस्तेमाल करते हैं !
उकरी (uakari) सबसे दुर्लभ
आपको बंदर के बारे में 25 रोचक तथ्य की यह जानकारी कैसी लगी ! कमेंट करके जरूर बताना ! आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों को यह जानकारी शेयर जरूर करना और आप किस पक्षी या पशु के बारे में जानना चाहते हैं ! उसके बारे में कमेंट करके जरुर बताना!