नवरात्रा के चोथे दिन मां कूष्माण्डा की पुजा होती जाती है ! संस्कृत भाषा में “कूष्माण्ड” कूम्हडे को कहा जाता है ! माता को कूम्हडे की बलि अप्रिय है, इस कारण से भी इन्हें कूष्माण्डा के नाम से जाना जाता है !
जब सृष्टि रचना नहीं हुई थी, और चारों ओर अंधकार ही अंधकार था ! तब इन्होंने संपूर्ण ब्रह्माण्ड की रचना की थी ! यह देवी सृष्टि की आदिस्वरूपा और आदिशक्ति भी है ! इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है !
सूर्यलोक में निवास करने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है ! कुष्मांडा देवी के शरीर की चमक भी सूर्य के समान ही है ! कोई और देवी देवता इनके तेज और प्रभाव की बराबरी नहीं कर सकतें !
मां कूष्माण्डा तेज की देवी है, इन्ही के तेज और प्रभाव से दसों दिशाओं को प्रकाश मिलता है ! सारे ब्रह्माण्ड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में जो तेज है, वो देवी कूष्माण्डा की देन है !
नवरात्रा के चोथे दिन मां कूष्माण्डा की पुजा करते हैं, वो देवी कौन हैं ! शिव महापुराण की मान्यता के अनुसार भगवान शंकर की पत्नी सती के मायके में उनके पिता राजा दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन किया था !
इसमें राजा दक्ष की और से सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया था। मगर भगवान शंकर को नहीं बुलाया गया ! इस बात से सती रुष्ट होकर भगवान शंकर की मर्जी के खिलाफ उस यज्ञ में शामिल होने ने चली गईं !
राजा दक्ष ने माता सती को भगवान शंकर के बारे में भला-बुरा कहा ! जिससे क्रोधित होकर माता सती ने यज्ञ में कूद कर अपने प्राणों की आहुति दे दी ! माता सती के नौ अंश अलग-अलग स्थानों पर गिरे थे !
कहा जाता है कि सती का चौथा अंश कानपुर शहर से लगभग 60-65 किमी दूर घाटमपुर में गिरा था ! तब से ही यहां माता कूष्माण्डा विराजमान हैं !
नवरात्रा के चोथे दिन मां कूष्माण्डा की पुजा क्यों होती हैं ! इनकी आठ भुजायें हैं इसीलिए इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है ! इनके सात हाथों में :- कमण्डल, धनुष, बाण, कमल पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है !
आठवें हाथ में सभी सिध्दियों और निधियों को देने वाली जपमाला है ! कूष्माण्डा देवी अल्पसेवा और अल्पभक्ति से ही प्रसन्न हो जाती हैं ! यदि साधक सच्चे मन से इनकी शरण में चलें जाये तो उसे अत्यन्त सुगमता से परम पद की प्राप्ति हो जाती है ! देवी कूष्माण्डा का वाहन सिंह है !
साधक को कुण्डलिनी जागृत करने की इच्छा से देवी कि साधना विधिवत रूप से करनी चाहिए ! इस दिन साधक का मन ” अनाहत चक्र ” में स्थित होता है ! अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और शांत मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरूप का ध्यान करना चाहिए !
समर्पित भाव से चौथे दिन माता कूष्माण्डा की सभी प्रकार से विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए ! फिर मन को ” अनाहत ” में स्थापित करने हेतु मां का आशीर्वाद लेना चाहिए ! और निडर होकर साधना में बैठना चाहिए !
इस प्रकार जो साधक प्रयास करते हैं उन्हें देवी कूष्माण्डा सफलता का वरदान देती हैं ! जिससे व्यक्ति सभी प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है !
ये लेख भी अवश्य पढ़ें :-
नवरात्रों में द्वितीय पुजा मां ब्रह्मचारिणी की
नवरात्रों में तृतीय पुजा मां चंद्रघंटा की
देवी की पूजा में ज्योत क्यों जगायी जाती हैं
नवरात्रों में बचे माता के प्रकोप से
नवरात्रों के पीछे क्या छुपे हैं वैज्ञानिक आधार
इनकी आराधना-पूजा से मनुष्य अनेक जन्मों के पाप कर्मों से मुक्त हो जाता है ! श्री कूष्मांडा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक नष्ट हो जाते हैं ! माँ कुष्माण्डा की पूजा आराधना से हृदय को शांति एवं लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं !
इस दिन पवित्र मन से माँ के स्वरूप को ध्यान में रखकर विधिवत सच्चे मन से पूजा करने पर घर में सुख शांति, मान-सम्मान एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ! माँ देवी कुष्माण्डा सदैव अपने भक्तों पर अथाह कृपा दृष्टि बनाये रखती है !
दुर्गा पूजा के चौथे दिन देवी कूष्माण्डा की पूजा का विधान उसी प्रकार है ! जिस प्रकार मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी और मां चन्द्रघंटा की पूजा की जाती है ! इस दिन भी आप सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी देवता की पूजा करें !
फिर माता के परिवार में शामिल देवी देवता की पूजा करें ! जो देवी की प्रतिमा के दोनों तरफ विरजामन हैं ! इनकी पूजा के पश्चात देवी कूष्माण्डा की पूजा करे ! पूजा की विधि शुरू करने से पहले हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम कर इस मंत्र का ध्यान करें -:
सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च. दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे।
माता कूष्माण्डा के मंत्रो का कम से कम 21 बार जाप अवश्य करें ! साथ ही आपका अनाहत चक्र तो जाग्रत होगा ही, आपके धन-धान्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि भी होगी ! और आपको आरोग्य, ऐश्वर्या, मान-सम्मान तथा मोक्ष की प्राप्ति भी होगी ! पूजा समाप्ति के बाद आपको माता रानी की आरती अवश्य करनी चाहिए !
आद्य शक्ति कहते जिन्हें, अष्टभुजी है रूप ।
इस शक्ति के तेज से कहीं छांव कहीं धूप ॥
कुम्हड़े की बलि करती है तांत्रिक से स्वीकार ।
पेठे से भी रीझती सात्विक करें विचार ॥
क्रोधित जब हो जाए यह उल्टा करे व्यवहार ।
उसको रखती दूर मां, पीड़ा देती अपार ॥
सूर्य चंद्र की रोशनी यह जग में फैलाए ।
शरणागत की मैं आया तू ही राह दिखाए ॥
अपने भक्तों पर मां तुम कृपा दृष्टि रखना ।
जय जय मां कूष्माण्डा जय जय मां कृपा करना ॥
आपने माता कूष्माण्डा की समस्त जानकारी यहां तक पढ़ी ! माता रानी आपकी सभी मनोकामना पूरी करें ! इन नवरात्रों में आपका वैभव, ऐश्वर्या व धन-धान से माता रानी भंडार भरे ! ऐसी मनोकामना हम मां कूष्माण्डा से करते हैं !
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना सनातन की इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करना ! इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं !
नवरात्रों में हम मां दुर्गा के प्रत्येक दिन के स्वरूप की एक वेब सीरीज ला रहे हैं ! उसे तुरंत पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें ! जिससे आपको मां दुर्गा की नवरात्र में पूरी जानकारी मिल सके !
1 Comment
[…] नवरात्रा के चोथे दिन मां कूष्माण्डा क… […]