श्री धोली सती दादी की आरती हिंदी में
श्री धोली सती की आरती : राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर शेखवाटी में धोली सती दादी का बड़ा ही मनमोहक व सच्चा दरबार हैं ! धोली सती दादी बिंदल गोत्र की कुलदेवी के रूप में जानी जाती हैं !
-: अन्य आरती संग्रह :-
राणी सती दादी की आरती
श्री सति सावित्री माता की आरती
ब्रह्माणी माता की आरती
गौ माता की आरती
ललिता माता की आरती
********************
श्री धोली सती दादी की आरती
ॐ जय श्री धोलीसती जी मैया,
जय जगदम्बे सती जी।
अपने भक्त जनों की,
दूर करे विपती II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (१)
अवनी अनन्तर ज्योति,
अखण्डित मंडित चहुँककुभा I
दुरजन दलन खड़ग की,
विद्युत सम प्रतिभा II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (२)
मरकत मणि मन्दिर अति मंजुल,
शोभा लखि न पड़े I
ललित ध्वजा चहुँ ओरे,
कंचन कलश धरे |II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (३)
घण्टा घनन घड़ावल बाजत,
शंख मृदंग धुरे I
किन्नर गायन करते,
वेद ध्वनि उचरे II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (४)
सप्त मातृका करें आरती,
सुरगण ध्यान धरे I
विविध प्रकार के व्यंजन,
श्रीफल भेंट धरे II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (५)
संकट विकट विदारिणी,
नाशनी हो कुमति I
सेवक जन हृदि पटले,
मृदुल करन सुमति II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (६)
अमल कमल दल लोचनी,
मोचनी त्रय तापा I
दास आयो शरण आपकी,
लाज रखो माता II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (७)
या मैया जी की आरती,
जो कोई नर गावे I
सदनसिद्धि नवनिधि,
मन वांछित फल पावे II
ॐ जय श्री धोलीसती मैया (८)
II इति श्री धोली सति दादी की आरती सम्पूर्ण II
माना जाता हैं कि धोली दादी सती का जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ राज्य में श्री किशन लाल जी और सरस्वती देवी के घर हुआ था ! हाँसी के पास नगर नारनौंद निवासी बिंदल गोत्री नाथूराम जी के साथ उनका विवाह हुआ था !
अग्रवाल समाज की बिंदल गोत्र में पहली सती ‘धोली सती’ हुई थी ! नारनौंद में आज भी धोली सती दादी का एक छोटा सा मंड आज भी हैं !
Related