दोस्तों, आज हम यहाँ कोयल के बारे में 25 रोचक तथ्य की जानकारी के बारे में बात करेगें ! कौवे की तरह कोयल का रंग भी काला होता है ! मगर कोयल पक्षी की आवाज इतनी मधुर व मीठी होती है, की सुनने वाले को मंत्रमुग्ध कर देती है !
मगर कोयल बहुत ज्यादा चालाक होती है ! यह कौवे के घोंसले से अंडे खा जाती है ! और अपने अंडे कौवे के घोंसले में दें देती है ! ऐसे में वह बेचारा कौवा पक्षी जाने-अनजाने में कोयल के ही अंडों को अपना समझकर सेता रहता हैं ! यह तो हुई कोयल की चालाकी की बात…..
एशियाई कोयल
रोचक तथ्य
आइये, अब इस पक्षी के बारे में कुछ और जानकारी जन लेते हैं !
बसंत ऋतु में कोयल की कुहू-कुहू की से आवाज हृदय में प्रेम के तार झंकृत हो उठते हैं ! कोयल का स्वभाव संकोची होता हैं। इस कारण यह आम के पेड़ या सदाबहार घने वृक्ष के पतों में अपने आपको छिपाए हुए रहती हैं ! अब आगे हम जानते हैं कोयल के बारे में 25 रोचक तथ्य
इनमें से 23 प्रकार की प्रजातियाँ ऐसी हैं जो भारत में पाई जाती हैं !
कोयल पक्षी की ज्यादातर प्रजातियां एशिया और अफ्रीका में पाई जातीहैं !
इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम ‘यूडाइनेमिस स्कोलोपेकस’ हैं !
यह पक्षी अंटार्टिका को छोड़कर बाकी सभी महाद्वीपों पर पाई जाती हैं !
कोयल हमेशा पेड़ों पर ही रहती है, यह पक्षी जमीन पर कम ही उतरती हैं !
हमारे देश भारत के झारखंड राज्य की राजकीय पक्षी भी है कोयल !
कोयल ज्यादातर घने पेड़ो पर ही रहना पसंद करती हैं !
यह पक्षी आधे से ज्यादा कोयल ऐसी होती है, जो दूसरे पक्षियों के घोंसले में अपना अंडा देती हैं !
कोयल का ज्यादातर भोजन छोटे-मोटे कीड़े, चींटी, बालों वाले कीड़े, झींगे, फल आदी होते हैं !
कोयल की आवाज सभी पक्षियों में सबसे मधुर और मीठी होती हैं !
एक घड़ी है जिसको Cuckoo Clock कहा जाता है ! इस घड़ी का आविष्कार Franz Anton Ketterer ने सन 1730 में किया था ! यह घड़ी कोयल की हू-बहू आवाज निकालने के लिये जानी जाती हैं !
भारतीय कोयल
रोचक तथ्य
कोयल के जीवनकाल के 12 रोचक तथ्य :-
कोयल का जीवनकाल लगभग 4-6 साल तक के बीच में होता हैं !
मादा कोयल एक समय में 12 से 20 अंडे देती हैं !
कोयल पक्षी को कुक्कू के नाम से भी जाना जाता हैं !
इस प्रजाति में केवल नर कोयल की आवाज करता हैं !
मादा कोयल तीतर की तरह धब्बेदार चितकबरी होती है, वही नर कोयल का रंग नीलापन लिए काला होता हैं !
यह पक्षी कभी भी अपना घोसला नहीं बनाते हैं ! दुसरे पक्षियों विशेषकर कौओं के घोंसले के अंडों को गिरा कर अपना अंडा उसमें रख देती है।
विश्व की सबसे छोटी कोयल (Little Bronze Cuckoo) की लंबाई केवल 6 इंच और इसका वजन लगभग 17 ग्राम होता हैं ! जो एक इंसान के एक अंडकोष के बराबर होता हैं !
विश्व की सबसे बड़ी कोयल (Channel Billed Cuckoo) की लंबाई 25 इंच और इसका वजन लगभग 630 ग्रामतक पाया जाता हैं !
एशियाई कोयल की पूंछ की लंबाई 40 से 45 सेंटीमीटर व 16 से 18 इंच तक पाई जाती हैं ! और इसका 190 से 325 ग्राम तक होता हैं !
उत्तरी भारत के पर्वतीय क्षेत्र की कोयल समतल क्षेत्रों की अपेक्षा देखने में सुंदर अवश्य है, लेकिन उसके गले में वह मधुरता नहीं हैं, जो समतल क्षेत्रों की कोयल के गले में पाई जाती हैं !
मादा कोयल का प्रजनन काल जून और जुलाई के महीने के बीच में होता हैं !
मई-जून के आसपास मादा कोयल उन पक्षियों के घोंसला तलाश ने हैं शुरू कर देती हैं ! जिन्होंने अपना घोंसला बना लिया हो ताकि वो अपने अंडे वहां रख सके !
ऐसा माना जाता हैं कि जब घर की छत पर बैठकर कोयल कूके तो इसका अर्थ होता है कि आकस्मिक कहें से धन लाभ होने वाला है।
भारतीय मादा कोयल
रोचक तथ्य
दुनिया के 12 देशों में कोयल के अलग-अलग नाम :-
फ्रांस में Coucou
होलैंड में Koekoek
जर्मनी में Kuckuk
रूस में Kukush-Ka
जापान में Kak-Ko
भारत में Koel (Koyal)
पाकिस्तान Koyal
श्रीलंका Koel
म्यांमार Koyal
बांग्लादेश Koyal
नेपाल Koyal
भूटान Koyai
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट कोयल के बारे में रोचक तथ्य पसंद आई होगी ! आप चाहे तो इस जानकारी को अपने मित्रों, रिश्तेदारों व जान पहचाने वालों को अवश्य शेयर करें!
2 Comments