आप कुत्ते के बारे में 70 रोचक तथ्य पढना चाहते हैं ? यदि हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं ! इस आर्टिकल में आपको कुत्ते के बारे में रोचक और मजेदार जानकारी मिलेंगी !
आपको पता नही होगा की कुत्ते अक्सर गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं ! असल कुत्ते गाड़ियों के टायर पर पेशाब कर अपना इलाका तय करते हैं ! जब वह गाड़ी दूसरे मुहल्ले से गुजरती है, तो वहाँ के कुत्तों को पेशाब की वो गंध सहन नहीं होती, इसलिये वे उस गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं !
और आपको यह भी पता नही होगा की नर कुत्ते पेशाब करते समय अपने पैरों को ऊपर उठाते हैं ! तो दोस्तों आपको बता दे की वे अपने पेशाब के निशान को जहाँ तक हो सके ऊंचा छोड़ने का प्रयास करते हैं ! जिससे उन्हें ये महसूस होता है कि वे लंबे और ख़तरनाक हैं !
आज हम आपको इसके बारे में और भी रोचक और मजेदार जानकारी बताएगें ! मेरी यही कोशिश रहेगी की यह पोस्ट आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हो !
कुत्ते की सबसे ज्यादा वजनदार प्रजाति मास्टिफ (Mastiff)
दोस्तों, कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस फैमिलिएरिस हैं !
कुत्ते को भेड़ियों के वंशज माना जाता हैं, क्योकि कुत्ते का 99% DNA भेड़िये से मिलता-जुलता हैं !
पूरी दुनिया में लगभग 500 मिलियन कुत्ते और उनकी सैकड़ों प्रजातियाँ मौज़ूद हैं !
सुरक्षा की द्रष्टि से शयद अमेरिका में ज्यादातर राष्ट्रपति अपने पास पालतू कुत्ते रखते हैं !
अलास्का मालाम्यूट (Alaskan Malamute) प्रजाति के कुत्तो में -70 डिग्री का तापमान सहन करने की क्षमता होती हैं !
-70 डिग्री का तापमान सहन करने अलास्का मालाम्यूट प्रजाति का कुत्ता
अमरीका के राष्ट्रपति केल्विन कूलिज के पास एक दर्जन से भी ज्यादा पालतू कुत्ते थे !
दुनिया में सबसे ज्यादा पालतू कुत्ते संयुक्त अमेरिका (USA) में पीला जाते हैं ! जिनकी सख्या लगभग 80 मिलियन के आसपास हैं ! अमेरिका में हर तीन में से एक परिवार के पास पालतू कुत्ता होता हैं !
पालतू कुत्तो में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर में ब्राजील (Brazil) और तीसरे नंबर पर चीन (China) का आता हैं !
माना जाता हैं की कुत्ते पालने वालों को जीवन में उच्च रक्तचाप (High BP) की समस्या नहीं होती हैं !
100 वर्षों से ब्रिटिश शाही परिवार को Pembroke Welsh Corgis प्रजाति के कुत्तो को पालने का शोक था ! महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पास इस प्रजाति के 25 कुत्ते थे !
ब्रिटिश शाही परिवार का Pembroke Welsh Corgisप्रजाति का कुत्ता
कुत्तों का बल्ड ग्रुप 13 प्रकार का होता हैं ! यह अलग-अलग प्रजातियों में भिन्न प्रकार के भी हो सकते हैं !
जब कुत्ते के शरीर का तापमान बढ़ जाये या हांफते समय कुत्ते के सूंघने की क्षमता 45% तक कम हो जाती हैं !
1986 में ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुआ Maggie नाम का कुत्ता दुनिया में सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाला कुत्ता था, जिसकी मृत्यु 2016 में हुई थी !
कुत्तो की Bichons, Portuguese Water Dogs, Kerry Blue Terriers, Maltese और Poodles जैसी प्रजातियो के बाल बहुत ही कम बाल झड़ते हैं !
उच्च प्रशिक्षित कुत्ते की प्रजातियों में Golden Retrievers, Labrador Retrievers, German Shepherds और Collies प्रमुख मानी जाती हैं !
जर्मन शेफर (German Shepherds)
सामान्यत: कुत्ते महिलाओं की अपेक्षा में पुरुषों को अधिक पसंद करते हैं !
कुत्ते की न भौंकने वाली एकमात्र प्रजाति बेसेनजी (Basenji) हैं !
पानी में बैठना और पानी में तैराकी करना कुत्ते पसंद करते हैं !
कुत्ते की सबसे ज्यादा वजनदार प्रजाति मास्टिफ (Mastiff) होती हैं, जिसका वजन लगभग 180 Kg तक होता हैं
दुनिया की सबसे स्मार्ट कुत्तों की प्रजाति Border Collie, Poodle और Golden Retriever को मानी जाती हैं !
Collies Breeds प्रजाति का कुत्ता
कुत्ते की अंधेरे में भी देखने की क्षमता बहुत अच्छी होती हैं !
कुत्ते के दौड़ने की रफ़्तार 20 किलो/प्र.घंटे तक होती हैं !
कुत्तों के सुनने की शक्ति मनुष्यों से 5 गुना अधिक तेज होती हैं !
क्योकीं कुत्तों के दोनों कानों में सुनने की 18 या उससे अधिक मांसपेशियाँ होती हैं ! जबकि मनुष्यों के कानों में 6 मांसपेशियाँ होती हैं !
कुत्ते की सबसे छोटी प्रजाति Chihuahua हैं , जिसकी लंबाई सामान्यतः 6 इंच होती हैं !
कुत्ते की सबसे छोटी प्रजाति Chihuahua
माना जाता हैं कि लगभग 25% कुत्ते इंसानों की तरह नींद में खर्राटे भरते हैं !
कुत्ते की पेशाब (urine) में इतना अम्ल (acid) होता है कि ये लोहे जैसे धातु को भी गला सकता हैं !
ईरान (Iran) देश में कुत्ता पालना गैरकानूनी हैं ! पकड़े जाने पर 74 कोड़े सजा के तौर पर मारे जाते हैं !
आइसलैंड (Iceland) में कुत्तों को पालना गैरकानूनी था, मगर अब सरकार ने उस कानून को हटा दिया हैं !
1910 में पहली मूक फिल्म Jean Goes Foraging में अभिनय के लिए पहली बार Border Collie प्रजाति के कुत्ते का प्रयोग किया गया था ! कुत्ता (Dog) था किये किया था ! जिसको Vitagraph Dog के नाम से भी जाना जाता हैं !
पहली मूक फिल्म का हीरो Border Collie प्रजाति का कुत्ता
चॉकलेट में थियोब्रोमाइन (Theobromine)और कैफ़ीन (Caffeine) नामक तत्व पाये जाते हैं जिससे नाड़ी तंत्र प्रभावित होता हैं ! इसलिए चॉकलेट कुत्तों के लिए जहर की तरह घातक होती हैं !
आवारा कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और पालतू कुत्ते के बच्चे को केनेल कहा जाता हैं !
1957 में सोवियत रूस द्वारा अंतरिक्ष भेजा गया पहला जानवर ‘लाइका’ (Laika) नामक रूसी कुतिया (Bitch) थी, मगर अंतरिक्ष यान में अत्यधिक गर्मी होने के कारण उसकी मौत हो गई !
उसके बाद अंतरिक्ष में वर्ष 1960 में बेल्का और स्ट्रेल्का नामक दो कुत्तों को अंतरिक्ष में भेजा गया था ! और दोनो को सफलता पूर्वक वापस धरती पर भी लाया गया था !
सबसे लंबे कान की प्रजाति का कुत्ता ब्लडहाउंड (bloodhound) होते हैं ! इनके कानों की लंबाई 13 इंच से अधिक होती हैं !
सबसे लंबे कान की प्रजाति ब्लडहाउंड (bloodhound) का कुत्ता
दुनिया का अब तक का सबसे महंगा कुत्ता एक तिब्बती मास्टिफ़ (Tibetan Mastiff) था, जिसको 2014 में 2 मिलियन डॉलर में बेचा गया था !
कुत्ते मनुष्यों की तरह सोते समय सपना भी देख सकते हैं, उस समय वे अपने पैरों को हिलाते हैं ! यह इस बात का संकेत होता हैं की वो सपना देख रहे हैं !
कुत्ते अपने भोजन में मांस, रोटी, फल एवं सब्जियाँ बड़े चाव से खाते हैं !
आमतोर पर कुत्तों की जीभ गुलाबी होती हैं ! मगर चीनी में पाए जाने वाले शेर-पेई (Shar-Pei) और चाउ चाउ (Chow Chow) कुत्तो की जीभ काले रंग होती हैं !
चीन में पाई जाने वाली तिब्बती स्पैनियल्स (Tibetan Spaniels) कुत्तो की प्रजाति पहरेदारी के लिए बौद्ध भिक्षुओं की पहली पसंद होती हैं !
चीन में पाई जाने वाली तिब्बती स्पैनियल्स (Tibetan Spaniels) कुत्ते की प्रजाति
पंजों पर पसीना और बैक्टीरिया के कारण अधिकांश कुत्तों के पंजों में से मकई के चिप्स की तरह की गंध आती हैं !
दोस्तों क्या आपको पता हैं की चीन में हर रोज लगभग 30,000 कुत्तों को मांस के लिए मार दिया जाता हैं !
कुत्तों का इस्तेमाल सेना और पुलिस में विस्फ़ोटक सामग्री और नशीले पदार्थों का पता लगाने में किया जाता हैं ! क्योकिं ये एक बार सूंघी गई वस्तु गंध को अगली बार आसानी से पहचान सकते हैं !
मिलिट्री और पुलिश के इन कुत्तों को ट्रैक करने और बम का पता लगाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता हैं !
कुत्ते के जीवनकाल के बारे में रोचक जानकारी
कुत्तों का जीवनकाल सामान्यतः 12 से 15 साल का होता हैं !
मगर पालतू कुत्तों का जीवनकाल अन्य कुत्तों की तुलना ज्यादा में लंबा होता हैं !
छोटी प्रजाति के कुत्तों का जीवनकाल बड़ी प्रजाति के कुत्तों की तुलना में ज्यादा लंबा होता हैं !
कुत्तो की बड़ी प्रजातियों की तुलना में छोटी प्रजाति के कुत्ते अधिक जल्दी परिपक्व हो जाते हैं !
कुत्तों में प्रजननकाल सामान्यतः 9 सप्ताह का होता हैं !
भारतीय देशी नस्ल का पालतू कुत्ता
एक प्रजननकाल में मादा कुत्ता औसतन 4 से 7 बच्चों को जन्म दे सकती हैं !
वयस्क कुत्ते दिन में 8-10 घंटे सोने में बिता देते हैं, मगर रात में वे लगभग जागते रहते हैं !
कुत्ते के बच्चे दिन में 15 से 18 घंटे तक सोते हैं, क्योकिं उनके बढ़ते शारीरिक विकास के लिए यह जरुरी भी होता हैं !
नवजात कुत्ते के पिल्ले की आखें बंद और दांत नहीं होते हैं !
इंसानों में कुत्ते के काटने से रेबीज नाम की बीमारी होती हैं !
कुत्ते के काटने से रेबीज बीमारी
कुत्तों में शरीर पर पाए जाने वाले कई विकार उनके पैरो के लंबे नाखूनों के कारण होते हैं !
15 साल के इंसान के जितना समझदार 1 साल का कुत्ता होता हैं !
माना जाता है की 50% कुत्ते कैंसर (Cancer) के कारण मर जाते हैं !
इंसानों की तुलना में कुत्ते के सूंघने की क्षमता 1,000 गुना अधिक होती हैं !
4 साल के कुत्ते के बच्चो के मुंह में 28 दांत होते हैं और वयस्क हो जाने पर कुत्तों के मुंह में 42 दांतहोते हैं !
भारतीय शिकारी कुत्ता
कुत्तों के पैरों के पंजों को छोड़कर किसी भी अंग पर पसीना नहीं आता !
जन्म के बाद कुत्तों के शरीर का विकास तीव्र गति से होता है. जन्म के चार से पांच महीनों के अंदर ही ये अपने शरीर का आधा वजन प्राप्त कर लेते हैं. शेष वजन प्राप्त करने में इन्हें एक वर्ष या उससे अधिक का समय लगता है !
घर पर पालने के लिए कुत्ते के पिल्ले की सबसे सही उम्र 8 से 10 सप्ताह की हैं !
कुत्ता मरते दम तक अपने मालिक के प्रति हमेशा वफादार होता रहता हैं।
दोस्तों, क्या आप को पता हैं की इस वफादार जानवर की फोटो भारत सरकार ने अपने 5 रू के डाक टिकट पर भी जारी किया हैं !
भारत सरकार द्वारा कुत्ते पर जारी डाक टिकट
हमें उम्मीद है की आपको कुत्ते के बारे में 70 रोचक तथ्य की जानकारी (About Dog in Hindi) पसंद आई होगी ! इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ! आप अपने विचार नीचे कमेंट के माध्यम से हम तक पहुँचा सकते हैं।