उल्लू के बारे में रोचक 50 तथ्य में वैज्ञानिक भाषा में उल्लू का नाम strigiformes से जाना जाता हैं ! भारत में उल्लूओ की मुख्यत: दो प्रजाति मुआ और घुग्घू पाई जाती है ! पृथ्वी पर पर्यावरण को संतुलन बनायें रखने में उल्लू की अहम भूमिका होती हैं !
किसानो के दुश्मन चूहे, छछूंदर और जो फसल को नुकशान पहुँचाने वाले कीड़े मकोड़े होते हैं ! उनका शिकार करके उल्लू किसानो की फसलो को बचाता हैं ! इसलिये उल्लू को किसानो का मित्र भी माना जाता हैं !
मलेशिया देश में तो किसान अपनी फसल को बचाने के लिए उल्लू पालते हैं। सनातन हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू है ! मगर दीपावली पर तंत्रमंत्र और अंधविश्वास के चक्कर में लोग उल्लू को मार देते हैं ! भारत में इसका शिकार करना गैरकानूनी हैं ! अगर आपको ऐसे लोगो के बारे में पता चले तो आप इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दें।
लम्बे कान वाला उल्लू (Long-eared owl)
उल्लू के बारे में रोचक 50 तथ्य
क्या आप जानते हैं, उल्लू के बारे में रोचक 50 तथ्य :-
क्या आप भी उल्लू को बेवकूफ समझते हैं ! यदि हां तो बहुत बड़ी भूल कर रहे हो !
उल्लूओ के समूह को पार्लियामेंट कहा जाता है
उल्लू कभी भी झुंड में नहीं रहते, यह अकेले रहना ज्यादा पसंद करते हैं।
उल्लू जितना डरावना होता हैं, उतना ही वह बुद्धिमान भी होता हैं !
धरती पर उल्लू की 200 से ज्यादा किश्मे में मौजूद हैं !
ये अंटार्टिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाया जाता हैं !
उल्लू की आखों पर पलकें नहीं होती ! इस कारण इनकी आंखे हरदम खुली रहती हैं।
उल्लू ही मात्र एक ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता हैं !
उल्लू इंसानों से 10 गुना धीमी आवाज भी सुन सकते हैं ! और किसी भी दिशा में अपने कान को सुनने के लिए घुमा सकता हैं !
उल्लू अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमाकर देख सकता हैं !
यानी कि किसी भी वस्तु की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई तीनों देख सकता हैं !
अगर आप उल्लू के पीछे खड़े हो तो, यहअपना बिना शरीर हीलाए, सिर्फ अपनी गर्दन को घुमाकर देख सकता हैं !
उल्लू किसी भी वस्तु का 3D इमेज देख सकता है (यानी कि किसी भी वस्तु की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई तीनों देख सकता हैं )
उल्लू दिन में क्यों नहीं देख सकता ? उल्लू के बारे में रोचक 50 तथ्य
रात के अंधेरे में उल्लू कैसे देख सकता हैं ! जबकि हम इंसान क्यों नहीं देख सकते तो चलिए इसके बारे में बात करते हैं !
उल्लू रात के धने अंधेरे में इंसानों से 100 गुना बेहतर और 100 फीट दूरी तक देख सकता है !
हमारी आंखों के अंदर रोडस और कोन्स होते हैं, रोड्स जो देखने की क्षमता रखते हैं ! ये अंधेरे में अच्छे से काम करते हैं ! और कोन्स जो रंग को पहचानने की क्षमता रखते हैं ! ये उजाले में सही ढंग से काम करते हैं !
उल्लू की आंखों में कोन्स कम और रोड्स ज्यादा होते हैं ! इसलिए ये अंधेरे मे अच्छे से देख पाता है ! लेकिन कोन्स कम होने के कारण यह सही से रंग को पहचान नहीं पाता
उल्लू कि आंख उसके पूरे वजन का 5% यानी बहुत ही बड़ी होती है ! इसकी आंखों का पर्दा लेंस से कुछ अधिक दुरी पर होने से उस पर चित्र भी बडा़ बनाता है ! जिससे ये बहुत मात्रा में लाइट केप्चर करता है और दिन में सूरज की रोशनी के कारण इसकी आंखें चोंधिया जाती है ! और यह दिन में देख नही पाता है !
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उल्लू दिन में नहीं बल्कि रात में जागता है ! क्योकि उल्लू को दिन में धुंधला और रात में साफ दिखाई देता है !
उल्लू की आंखों की पुतलियों की फैलने की क्षमता हमसे अधिक होती है इसलिए रात के समय हल्के से प्रकाश में भी इनसे होकर पर्दे तक पहुंच जाता है
यह रात के अंधेरे में अपने शिकार को देखकर नहीं बल्कि उसकी आवाज सुनकर पकड़ते हैं
उल्लू की आंखें उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है जो कभी हिलती नहीं है बल्कि एक जगह फिक्स रहती है
इसके अतिरिक्त उल्लू की आंखों में प्रोटीन से बना लाल रंग का एक पदार्थ भी होता है ! जिससे उल्लू की आंखें रात के प्रकाश में भी संवेदनशील हो जाती हैं ! अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण उल्लू अंधेरे में भी देख सकता है
वन्य जीव जंतु विशेषज्ञों के अनुसार उल्लू एक ऐसा पक्षी हैं ! जिसको दिन के मुकाबले रात में साफ दिखाई देता है। इसीलिए ये रात को ही अपना शिकार करते हैं !
चित्तीदार उल्लू (Spectacled Owl)
उड़ते समय उल्लू बिल्कुल भी आवाज क्यों नहीं करते :-
उड़ते समय उल्लू बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है
क्योंकि इनके पंख का उपरी हिस्सा एक मुलायम छाल से बना होता है
जो आवाज को अपने अंदर सोख लेता है
और इसके पंख हवा को अपने अंदर से गुजरने देते हैं
तो जब हवा टकरायेगी ही नहीं तो आवाज कैसे होगी
ओरिएंटल बे उल्लू (Oriental Bay owl)
उल्लू के जीवन के बारे में
उल्लू प्राचीन समय से ही पॉपुलर पक्षी रहा हैं !
साईज में नर उल्लू से मादा उल्लू बड़ी होती हैं !
उल्लू का जीवनकाल लगभग 30 साल का होता हैं !
धरती पर 60000000 साल पुराने उल्लू के जीवाश्म पाए गए !
फ्रांस में 30000 साल पुरानी पेटीगं पर उल्लू छपा हुआ मिला हैं !
उल्लू चुहे सांप गिलहरी मछली से लेकर दूसरे छोटे उल्लूओ तक को खा जाते हैं !
धरती का सबसे छोटा उल्लू ELF नाम का 5 इंच लम्बा होता हैं ! उसमें सिर्फ 21 ग्राम का वजन होता हैं !
ग्रेट हॉल नाम के उल्लू धरती का सबसे बड़ा उल्लू माना जाता हैं, उसके पंख 5 फीट लंबे होते हैं ! इसका वजन 2.5 किलो तक हो सकता हैं !
इनके दांत नहीं होते हैं, इस कारण यह अपने खाने को चबाते नहीं है, बल्कि सीधे ही निकल जाते हैं !
उल्लू अपने ताकतवर बच्चे को पहले खाना खिलाते हैं ! और कमजोरो को सबसे बाद में खाना खिलाते हैं !
उल्लू के पंजे 135 kg per square इंच के बराबर फोरस लगा सकते हैं ! जो एक तगड़ी इंसानी बाइट के बराबर होता है !
बर्फीला उल्लू (Snowy Owl)
क्या उल्लू को पला जा सकता हैं ?
UK में कानूनी तौर से उल्लूओ को पाल सकते हैं !
लेकिन USA में उल्लूओ को पालन गैरकानुनी है
आजकल तो मलेशिया जैसे देशों में उल्लू के मांस को खाने की नई आदत चल पड़ी है
इसके सीर के उपर की छाल को काला जादू में इस्तेमाल किया जाता है ! इस कारण भारत में इसका शिकार करना गैरकानूनी है !
भारतीय वन्य जीव अधिनियम, 1972 की अनुसूची (1) के तहत उल्लू को संरक्षित जीव माना है। यह प्राय: विलुप्त जीवों की श्रेणी में दर्ज है। भारत के कानून में उल्लूओ का शिकार या तस्करी करने पर कम से कम तीन वर्ष सजा का प्रावधान रखा है। अगर आपको ऐसे लोगो के बारे में पता चले की कोई उल्लू का शिकार कर रहा है ! तो उसकी सूचना वन विभाग या पुलिश को दें।
घुग्घू (Guggu Owl) भारतीय प्रजाति
दुनिया भर में पाई जाने वाली उल्लू की प्रजातीया
दुनिया भर में उल्लू की 200 से ज्यादा प्रजातीय में मौजूद हैं ! मगर कुछ जातीया लुप्त हो चुकी हैं ! और कुछ लुप्त होने की कगार पर हैं ! हम कुछ एक उल्लुओ की वो जातियों के नाम बता रहे है ! जो पूरी दुनिया में आसानी से मिल जाती हैं !
लम्बे कान वाला उल्लू (Long Eared Owl)
खलियान उल्लू (Barn Owl)
चित्तीदार उल्लू (Spectacled Owl)
ओरिएंटल बे उल्लू (Oriental Bay Owl)
पूर्वी स्क्रीच उल्लू (Eastern Screech Owl)
बर्फीला उल्लू (Snowy Owl)
यूरेशियन ईगल उल्लू (Eurasian Eagle Owl)
गहरे पीले रंग का उल्लू (Tawny Owl)
ग्रेट ग्रे उल्लू (Great Gray Owl)
बड़े सींग वाला उल्लू (Great Horned Owl)
उत्तरी बौना उल्लू (Northern Pygmy Owl)
लम्बी टांगो वाला उल्लू (Burrowing Owl)
उत्तरी सॉ-वेट उल्लू (Northern Saw-Whet Owl)
धारीदार उल्लू (Striped Owl)
तावी मछली उल्लू (Tawny Fish Owl)
पश्चिमी स्क्रीच उल्लू (Western Screech Owl)
चित्तीदार लकड़ी का उल्लू (Spotted Wood Owl)
कॉलर स्कॉप्स उल्लू (Collared Scops Owl)
मुआ उल्लू (Mua owl) भारतीय प्रजाति
घुग्घू (Guggu Owl) भारतीय प्रजाति
आपको यह उल्लू के बारे में रोचक 50 तथ्य की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना ! इस जानकारी को आप अपने दोस्त रिश्तेदारों को शेयर जरूर करना ! आप किस पक्षी या पशु के बारे में रोचक जानकारी जानना चाहते हो, उसके बारे में कमेंट करके जरूर बताना!
2 Comments
[…] […]