अप्रैल फूल डे क्यों मनाते हैं April Fools day आईये समझते हैं ! हमारे सनातन धर्म के इस पावन महीने की शुरुआत को हम और आप 1 अप्रैल फूल को मूर्खता दिवस April Fool कहकर मजाक बना रहे ! so मुर्ख हिन्दू कैसे समझें की, “अप्रैल फूल” का मतलब ! इस दिन लोग मित्रों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को, अलग-अलग तरीकों से मूर्ख बनाने का प्रयास करते हैं !इस तरह की गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो ! because हमारे सनातन धर्म में साल के 365 दिन में से किसी भी दिन को मूर्ख दिवस नहीं कहा हैं ! then यह सब आया कहां से इसके बारे में जानते हैं ! जब हम इस बात को जानेंगे ! then हमें अपने आप पर अफसोस होगा कि “अप्रेल फुल”, कलंक हैं हमारे सनातन पर………..
अप्रैल फूल डे क्यों मनाते हैं April Fools day when 1582 में पोप ग्रेगरी ने पुराने जूलियन कैलेंडर की जगह, जब नया ग्रेगोरियन कलेण्डर अपनाने का फरमान जारी कर दिया ! जिसमें 1 जनवरी को नया साल का प्रथम दिन बनाया गया ! जिसको पूरा विश्व फॉलो करता है ! but अप्रैल फूल सिर्फ भारतीय सनातन कलेण्डर, को भुलाने और मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था !“अप्रैल फूल” लिख के ! so अंग्रेज ईसाई, हिन्दुओ के विरुध थे ! इसलिए हिन्दू के त्योहारों को मूर्खता का दिन कहते थे ! but लोगो ने इसको मानने से इंकार किया, उनको 1 अप्रैल को मजाक उड़ाना शुरू कर दिया ! और धीरे- धीरे 1 अप्रैल नया साल का नया दिन होने के बजाय मूर्ख दिवस (April Fool) बन गया !
और आप हिन्दू भी बहुत शान से कह रहे हो ! आज भारत के सभी लोग अपनी ही संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए “अप्रैल फूल डे मना” रहे है। because गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो !
https://en.m.wikipedia.org/wiki/April_Fools%27_Day
मास्टरजी- अप्रैल को मूर्ख दिवस (April Fool) क्यों कहते हैं ?
पप्पू- हिंदुस्तान की सबसे ज्यादा समझदार जनता पूरे साल कमाकर, 31 मार्च को अपना सारा पैसा टैक्स के रूप में सरकार को दे देती है ! और 1 अप्रैल से फिर सरकार के लिए पैसा कमाना शुरू कर देती है। because 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस (April Fool) कहते हैं।
2021 के नवरात्रों में नहीं लगेगा, मां केला देवी का लक्खी मेला
https://blogalien.com/?p=627
हमारे देश के महान क्रांतिकारी श्री राजीव दीक्षित जी का यह वीडियो अवश्य सुने।
इस जानकारी को इतना share करो, कि कोई भी इस आने वाली 1 अप्रैल से मूर्खता का परिचय न दे ! और अंग्रेजों द्वारा प्रसिद्ध किया गया ये हिंदुओं का मजाक अप्रैल फूल डे April Fools day बंद हो जाये ।
मूर्खता दिवस (April Fool) के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी ! हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा ! अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है ! तो इसे अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ share जरूर कीजिएगा ! हमारा भरपूर प्रयास रहेगा कि हम आपके लिए हमेशा एैसी ही जानकारी आपके समय समय पर देने का भरपूर प्रयास करेंगे। आपका दिन शुभ हो !
जागो हिन्दुओ जागो ।।
अपने सनातन धर्म को पहचानो ।।
जय हिन्द, जय भारत
जय मां भारती